फिर हुआ पकड़उवा विवाह: बंदूक के बल पर सैनिक कृष्ण मोहन राय की शादी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 2 December 2018

फिर हुआ पकड़उवा विवाह: बंदूक के बल पर सैनिक कृष्ण मोहन राय की शादी

वैशाली। ऐसे तो ये घटना बिहार के लिये नई नही है पर बहुत दिन बाद बिहार के वैशाली से पकड़ कर जबरी विवाह की खबर सामने आई है। यहां के एक सेना के जवान की गन प्वाइंट पर जबरन शादी करा दी गई। युवक वैशाली का रहने वाला है और सेना में जवान के पद पर तैनात है। यह वाकया उस वक्त हुआ जब वह सोनपुर का मेला देखने गया था।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक जब युवक मोटरसाइकिल से सोनपुर मेला देखने गया था। तो उसके ही रिश्‍तेदारों ने उसे पकड़ा और हथियार के दम पर जबरन शादी करा दी। सेना के जवान ने इसका विरोध किया, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।
जानकारी के मुताबिक वैशाली के बिदुपुर थाने के कथौलिया गांव निवासी राम अशीष राय का पुत्र कृष्ण मोहन राय भारतीय सेना का जवान है। वह हैदराबाद में पदस्थापित है। शनिवार को वह अपने जीजा रंजीत राय के कहने पर सोनपुर मेला घूमने के लिए एक बाइक से निकला।

साजिश रच कराई शादी
रास्ते में उसके जीजा के एक रिश्‍तेदार से उसकी मुलाकात हुई। उसके कहने पर दोनों सैदपुर गणेश स्थित उसके घर चले गए। जैसे ही दोनों वहां पहुंचे, वहां दर्जनों लोगों ने जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी और देर रात बंदूक के बल पर सैनिक कृष्ण मोहन राय की शादी जितेंद्र राय की पुत्री रीना कुमारी के साथ करा दी गई।

पुलिस ने किया बरामद
वहीं जब जवान घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। युवक के बड़े भाई बिदुपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सैदपुर गणेश में जितेंद्र राय के घर पर छापेमारी कर नवविवाहित जोड़े को बरामद कर लिया। फिलहाल जांच चल रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad