पूर्वी दिल्ली। कस्तूरबा नगर के स्वाभिमान परिसर में आज साल 2019 के स्वागत में एक अनोखा कार्यक्रम किया गया । अनुग्रह एनजीओ द्वारा सीनियर सिटीजंस के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 400 बुजुर्गों ने हंस हंस कर नए साल के स्वागत के लिए पलक फांवड़े बिछाए।कार्यक्रम में लाफ्टर योग की सदस्या मोनिका अरोड़ा और उनकी टीम ने बुजुर्गों को कई तरह की योग की क्रियाएं बताई और उनका लाइव डेमो किया । मोनिका अरोड़ा ने परिसर में ही बुजुर्गों को नांच -गाने और शेरों शायरी करने का मौका दिया और कई तरह से लाफ्टर योग कराकर सभी को लोटपोट कर दिया।अनुग्रह एनजीओ की चेयरपर्सन डॉ आभा चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों को फिर से उनके पुराने दिनों को वापिस लौटाना था ऐसे कार्यक्रमों के जरिए बुजुर्ग ना केवल अपनी हंसी बरकरार रख पाते हैं बल्कि जीवन से तालमेल भी बैठाते है।वहीं संस्था के उपाध्यक्ष राजकुमारी का कहना था कि बुजुर्गों के चेहरों पर हंसी देखकर उन्हें संतोष होता है क्योंकि आज के युवाओं के पास फोन से फुर्सत ही नहीं है ज्यादातर युवा अपने बुजुर्गों के साथ समय ही नहीं बिताना चाहते ऐसे में उनकी संस्था का ये प्रयास रहता है कि बुजुर्गों को यहां आकर अपनापन लगे । कार्यक्रम में फिजियो डॉ हितेश खुराना ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बुजुर्गों को बताया कि वे किस तरह चोटों से बच सकते हैं।इसके अलावा टेक्सेशन बार ऐसोसिएशन के प्रेजीडेंट दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन बुजुर्गों को ना केवल समाज के जोड़े रखते हैं बल्कि जमाने के साथ चलने का भी अनुभव कराते हैं।
Post Top Ad
Saturday, 29 December 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment