कोहरे की धुंध में लकड़ी माफिया कर रहे अंधाधुंध अवैध कटान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 20 December 2018

कोहरे की धुंध में लकड़ी माफिया कर रहे अंधाधुंध अवैध कटान

पिहानी।हरदोई-पिहानी क्षेत्र में इन दिनों दिसम्बर माह की ठंडक और कोहरे की धुंध का फायदा लकड़ी माफियाओं के लिए मुफीद बन गया है ऐसे में चाहें वन माफिया हों या बालू खनन माफिया हों,दोनों ही तरह के गोरखधंधे बाज इस कोहरे की धुंध का फायदा उठाकर अपने काले कारोबार की कमाई के लिए बालू खनन और वृक्षों के कटान करने में जुट गए हैं।ऐसे में जब जिम्मेदार लोक सेवक अधिकारियों से वृक्षों के कटान या नहर में किए जा रहे बालू खनन की जानकारी की जाती है तो उनके पास एक ही जवाब है कि परमिट बना है। तभी बागान कट रहे हैं या फिर सीधा सा एक ही जवाब कि मामला उनके संज्ञान में ही नहीं है।इस तरह जिम्मेदार लोक सेवकों की मिलीभगत से माफियाओं के हौसले बुलंद है और वे अपने गोरखधंधे की दुकान सजाने से बिल्कुल घबराते नहीं हैं। खुलेआम बालू खनन और खुलेआम वृक्षों के कटान की लकड़ियों को ट्रालियों में भरकर पर नगरीय सीमा में तेजी से विक्रय कारोबार किया जा रहा है और जिम्मेदार लोक सेवक मौन धारण किए बैठे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad