हम नही सुधरेंगे के तर्ज पर आज भी आरा सदर अस्पताल, मरीज को गोद में उठाए तस्वीर आई सामने | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 2 December 2018

हम नही सुधरेंगे के तर्ज पर आज भी आरा सदर अस्पताल, मरीज को गोद में उठाए तस्वीर आई सामने


आरा(विक्रांत राय)। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार व स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय स्वास्थ व्यवस्था को लेकर कई तरह के दावे पेश करते है लेकिन उनके ये तमाम दावे भोजपुर जिले में आकर दम तोड़ती नजर आती है। आपको बता दे कि जिले का सबसे बडा आईएसओ से मान्यता प्राप्त आरा सदर अस्पताल हमेशा से अपनी कारगुजारियों को लेकर सुर्खिया में रहा है। बीते कुछ दिनो पहले पीएमसीएच से शव को एम्बुलेंस नही मिलने के कारण परिजन द्वारा अपने कंधे पर शव को ले जाने की तस्वीर सामने आई थी जिसके बाद सरकार और प्रशासन की जमकर किरकिरी के साथ ही शासन-प्रशासन की जमकर आलोचना हुई थी। इसके बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और हम नही सुधरेंगे के तर्ज पर आज भी आरा सदर अस्पताल सुधरने का नाम नही ले रहा है। वही आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से संवेदनहीनता की प्रकाष्ठा पार करने की एक तस्वीर पुनः सामने आ गई है। इस तस्वीर में रूपचकिया गांव से ईलाज करने आए पिंटू कुमार अपने मरीज को गोद मे उठाकर डॉक्टर के चेम्बर एवं वार्ड का चक्कर लगाते दिखाई पड़ रहे है। इन तस्वीरों को देख कर सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ व्यवस्थाओ का सहज अंदाज लगाया जा सकता है। ऐसे में ये तस्वीरें सरकार सहित सरकारी महकमे के तमाम दावों की पोल खोल कर रख देता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad