बालू माफ़िया ने किया बलात्कार का प्रयास , पीड़िता से मारपीट और गोलीबारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 2 December 2018

बालू माफ़िया ने किया बलात्कार का प्रयास , पीड़िता से मारपीट और गोलीबारी

 दो जख्मी महिला को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल ,एफआईआर के लिए दी आवेदन

>> दो दिन पूर्व ही एसडीओ और पुलिस  से पीडि़त  कृष्णा यादव ने लगाया लगाया था गुहार ,जान मार देगा बालू माफिया

>> बालू खनन पर जानें वाले रास्ते को लेकर चल रहा है दोनों में विवाद

>> हाल ही एक ऑडियो क्लीप कुख्यात मनोज सिंह के साथ लूट की योजना बनाने का हुआ था वायरल

पटना ( अ सं ) । बालू माफियाओं का हौसला इस कदर बढ़ गया हैं की अब महिलाओं के साथ मारपीट ,गोलीबारी ,यहाँ तक की बलात्कार का प्रयास कर रहें हैं । बचाने के लिए पीडि़त लड़की की मां गयी तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया ।दो दिन पूर्व ही कृष्णा यादव ने बालू माफिया रामाकांत यादव से जान की खतरा को लेकर पुलिस और एसडीओ से गुहार लगाया हैं ।जख्मी दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल बिक्रम भेजा गया हैं ।एसएसपी ,और डीएसपी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया हैं ।
पटना जिले के रानीतलाब थाना क्षेत्र का रानीतलाब बालू घाट का विवाद गंभीर बना हुआ हैं ,तनाव ऐसी है की कभी भी खून खराबा हो सकता हैं । पुलिस -प्रशासन की मौनता कई सवाल खड़ा कर रहा हैं ।इसी तनाव के बीच रविवार केे देर शाम धाना गांव में बालू खनन में जानें वाले रास्ते को लेकर गोलीबारी ,मारपीट की घटना हुयी है। मुरारी यादव की बच्ची ने बालू माफिया रामाकांत यादव पर आरोप लगाया हैं की उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया गया हैं ।बचाने के लिए मां दौड़ी तो आरोपियों ने मारपीट किया । जख्मी दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया हैं ।
पुलिस का कहना हैं की दो पक्षों में मारपीट हुई हैं ,पीडि़त महिला ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया हैं ।दूसरा पक्ष भी मारपीट का आरोप लगाया हैं । एसएसपी मनु महाराज ने आरोपी जुड़े बालू माफिया को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश रानीतलाब पुलिस को दिया हैं । डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने कहां की बालू खनन पर जानें वाले रास्ते को लेकर विवाद हैं ,स्थानीय थाना को निरोधात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया हैं । एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद ने कहां की स्थानीय थाना ने कोई निरोधात्मक कार्रवाई के लिए पत्र नहीं लिखा है, विवादित जमीन पर बालू घाट चलाने की कानून इजाजत नहीं देती ।अनुज्ञप्ति में ही ऐसा करार हैं । मालूम हो की यह वहीं रामाकांत यादव है जिसका एक ऑडियो क्लीप कुख्यात मनोज सिंह के साथ कैशवान लूट करने का वायरल हुआ था ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad