प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ महिलाओं ने रोड जाम कर की नारेबाजी
5 दिसंबर तक खाली कराने का है हाईकोर्ट का आदेश
कानपुर। खलासी लाइन और एल्गिन मिल सेटलमेंट कॉलोनियों को खाली कराने पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की वहां के बाशिंदों से जमकर झड़प हुई। इस दौरान एल्गिन मिल परिसर में रहने वाली महिलाओ ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया। ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन की संपत्तियों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद खाली कराया जा रहा है। लेकिन उनके रहने के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नही की गई है,जबकि कर्मचारियों का दस प्रतिशत वेतन और ड्यूज सिर्फ इसीलिये रोका गया था ताकि उन्हे उन कॉलोनियों में रहने की सुविधा मिलती रहे।
इनमें से कुछ परिवार कई सालों से परिसर के अंदर झोपडपट्टी मैं रहकर अपनी गुजर बसर कर रहे है। वहीँ हाईकोर्ट के आदेश के बाद एल्गिन मिल और कानपुर टेक्सटाइल की संपत्तियों को खाली कराया जा रहा है। अदालत ने प्रशासन को आवासीय परिसरो को खाली कराने के लिए 5 दिसंबर तक का वक्त दिया था। ऐसे में प्रशासन जल्द से जल्द अदालत के आदेश के तहत सभी परिसरों को खाली कराने में जुटा हुआ है। एल्गिन मिल परिसर मैं रह रहे लोगों को परिसर खाली करने का अल्टीमेटम देने रविवार दोपहर एसीएम -5,एमपी सिंह,सीओ कर्नलगंज मनोज कुमार गुप्ता,बीआईसी के प्रापर्टी आँफिसर एसएस रावत सर्किल फ़ोर्स के साथ जब परिसर पहुंचे तो वहाँ पर कई वर्षों से रह रही महिलाओं ने अधिकारियों द्वारा दिए गये अल्टीमेटम का विरोध करते हुए महिला मायावती के साथ एक अन्य युवती ने अधिकारियों के सामने ही अपने शरीर पर मिटटी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान वहाँ मौजूद अधिकारियों ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की।इस पर बड़ी संख्या मैं महिलायें प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वीआईपी रोड पर आ गई और रोड जाम करने लगी। इस दौरान कुछ देर के लिए वीआईपी रोड पर अफरातफरी मच गई। इसी बीच रोड पर जाम लगता देख पुलिस ने लाठियां पटककर महिलाओं को खदेड़ दिया। तब जाकर जाम खुल सका।

No comments:
Post a Comment