पूर्व प्रधान की हत्या करने की सुपारी लेने वाला गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 2 December 2018

पूर्व प्रधान की हत्या करने की सुपारी लेने वाला गिरफ्तार

उन्नाव। पुलिस की सक्रियता के चलते पूर्व प्रधान की हत्या करने की योजना बना रहे अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरिफ्तार कर जेल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाल प्रभारी अरूण कुमार व्दिवेदी को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि कुछ लोग टीकरगढी रोड एलन कूपर के पास कोई बडी घटना को अन्जाम देने की योजना बना रहे है।

क्षेत्राधिकारी नगर उमेश चन्द्र त्यागी के कुशल पर्यवेक्षण में सदर कोतवाल प्रभारी अरूण कुमार व्दिवेदी, चौकी इन्चार्ज ललऊखेडा जितेन्द्र कुमार यादव,दही चैंकी इन्चार्ज मो0 हसीब,उप निरीक्षक अमित सिंह,का0 ज्ञानेन्द्र तिवारी के साथ मिलकर मुखबिर व्दारा बताए गए स्थान पर छापेमारी करते हुए अमित यादव पुत्र संतू निवासी ग्राम तौरा थाना पुरवा,जनपद उन्नाव को अवैध 315बोर तमंचे व एक अदद खाली कारतूस के साथ गिरिफ्तार कर लिया।पकडे गए अभियुक्त के अन्य साथी सनी पुत्र छेदीलाल निवासी शिवनगर थाना पुरवा व दो और साथी नाम पता अज्ञात भागने में सफल रहे।पुलिस फरार हुए अभियुक्तो को पकडने के लिए ताबडतोड छापेमारी करना शुरू कर दिया।मौके पर से पकड़ने गए अभियुक्त अमित ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह फरार हुए साथी सनी के कहने पर तार गावं के पूर्व प्रधान सुहानी सिंह को जान से मारने की योजना बना रहे थे।मौके पर से एक बोलेरो नम्बर यूपी 35 एजी 0126 जो कि कुन्ती देवी पुत्री प्रथ्वी निवासी मालमउ थाना अचलगंज के नाम से है जिसे अभियुक्त अपने पास पिछले 6महिने से रखें हुए था अभियुक्त गण छोडकर भाग गए थे।पुलिस की इस बडी कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10हजार रू का इनाम देने की घोषणा की।पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad