Published at :21st December, 2018, 6:17 PM
सुल्तानपुर—-एक्सप्रेस वे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे है जिसको देश के प्रधानमंत्री ने जुलाई 2018 को शिलान्यायस कर एक्सप्रेस वे निर्माण की शुरआत किया था उक्त बातें सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस के हो रहे निर्माण कार्यो के निरीक्षण के बाद जनपद के दोस्तपुर के केथाव गांव में अधिकारियो के साथ समिच्छा बैठक कर मीडिया के समछ कहा उन्होंने कहा एक्सप्रेस बे का निर्माण कार्य 24 माह में पूरा हो जायेगा उन्होंने आगे यह भी कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण से दोनों ओर निर्मित औद्योगिक गलियारों के माध्यम से पूर्वी उत्तरप्रदेश व उत्तरप्रदेश के नौजवानों को वृहद स्तर पर रोजगार मिलेगा,जिसके लिए 14जुलाई2018 को प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया था,यह 340 मीटर प्रदेश का सर्वाधिक लम्बा एक्सप्रेस वे है।
https://youtu.be/CnqBWuF5_9g
जिसके निर्माण के लिए सपा सरकार ने 15 हजार 200 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए लेकिन भूमि क्रय नही की गई थी जब की 90 प्रतिशत भूमि अग्रहित होने के बाद ही निर्माण कार्य शुरु होना था उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के जाने के बाद मौजूदा सरकार ने 95 प्रतिशत भूमि क्रय कर मात्र 11हजार800 करोड़ रुपए की लागत में निर्माण कर जनता के बीच पारदर्शी होने का परिचय दिया जिसको पूर्व सपा की सरकार ने 15 हजार 200 करोड़ रूपये प्रस्तावित किये थे जिसको सपा सरकार ने जनता के रुपयों पर डकैती डालने का काम किया था वही मुख्यमंत्री ने आगे यह भी कहा का हार्ड पैकेज का कार्य प्रारंभ हो चूका हैजो आगामी 15 जून तक पूरा हो जायेगा प्रदेश सरकार की तरफ से व्यवस्था भी की गई है गांव व् अनन्य जगहों पर तालाब पोखरों की मुफ्त मिटटी एक्सप्रेस वे में उपयोग की जायेगी जिससे जल की व्यवस्था हो सके उन्होंने आगे यह भी कहा कि एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यो में जिन किसानों अनन्य लोगो के जमीन में डम्फर चलेगा उनको सरकार मुवावजा देगी मुख्यमंत्री ने आगे यह भी कहा कि जिन लोगो की जमीन एक्सप्रेस बे के निर्माण कार्यो में लिया गया उनको बहुत अच्छा कम्पन्न सेशन दिया गया है उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि एक्सप्रेस वे में जिन लोगो की जमीन क्रय किया गया हो य जिन लोगो की जमीनों पर डम्फर चले हो उनको तत्काल मुवावजा दिया जाये लापरवाही होने कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment