मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जहां पर पति द्वारा बच्चे की चाहत में पत्नी पर परिवार के अन्य सदस्यों से अवैध संबंध बनाए जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है पति की बात ना मानने पर पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया । काफी समय से पीड़ा झेल रही पीड़ित महिला ने एसएसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है वहीँ पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
मामला जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र का है जहां पर एक विवाहिता ने अपने पति पर परिवार के अन्य सदस्यों संग अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाये जाने का आरोप लगाया है । पीड़िता का आरोप है कि उसका पति नंदोई, देवर और दोस्तों संग अवैध संबंध बनाने के लिए मारपीट करता है और जबरदस्ती करता है बात ना मानने पर उसे घर से बाहर कर दिया जाता है |
बकौल पीड़िता उसके दो बच्चे थे जिनकी मौत हो गई थी उसके बाद कोई बच्चे नहीं हो सके | उसका पति बच्चे की चाहत में उसपर घर के अन्य सदस्यों के साथ अवैध संबध बनाने का जोर देता है बात न माने जाने पर उसकी मारपिटाई कर दी जाती है | गुरूवार की रात भी उसके साथ नंदोई और देवर ने जबरदस्ती करने की कोशिश की थी जिसका विरोध किये जाने पर बहुत मारा पीटा गया था | वहीँ इस पूरे प्रकरण पर सीओ सिविल लाइंस राजेश कुमार ने बताया कि इस सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र मिला है जिसकी थाना स्तर से जाँच कराई जा रही है | मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी |
Post Top Ad
Friday, 21 December 2018
दोस्तों के साथ संबंध न बनाने पर, पत्नी को निकाला घर से
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment