भाजपा के नेता अधिकारियों पर बनाते है नाजायज दबाव- आदर्श-  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 20 December 2018

भाजपा के नेता अधिकारियों पर बनाते है नाजायज दबाव- आदर्श- 

डीएम व भाजपा के टकराव पर सपा नेता ने भाजपा पर
उठाये सवाल
हरदोई-समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट आदर्श दीपक मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।भाजपा का दंबग चेहरा आज फिर बेनकाब हो गया जब भाजपा संगठन के समस्त नेता कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए अनुशासनहीनता करते हुए नजर आये, जिलाधिकारी हरदोई को ज्ञापन देने वाले प्रमुख पाॅच लोगो के प्रतिनिधि मण्डल को डी0एम0 ने आमंत्रित किया लेकिन भाजपा नेताओ का अनुशासनहीनता का आलम यह था कि जिलाधिकारी को पूरी भीड़ के साथ कार्यालय के अन्दर घुसकर ज्ञापन देने पर अड़े थे जो कि घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।भीड़ अन्दर अनयत्रित हो सकती थी और सरकारी सम्पत्ति व सरकारी दस्तावेज को भी नुकसान पहुॅच सकता था जिसको देखते हुए जिलाधिकारी महोदय का भीड़ को अन्दर न घुसने का निर्णय उचित है।तब भाजपा नेताओं की दंबगई गुण्डई और घोर अनुशासनहीनता का प्रदर्शन किया वह अनुचित था जिससे कई अधिवक्ताओं और कलेक्ट्रेट में आने जाने वाले लोगो को कई घण्टो मुसीबत का सामना करना पड़ा।भाजपा नेताओं ने कई महा पुरूषों के मुर्दाबाद के नारे भी लगाये जिन महापुरूषो का देश के सृजन में बड़ा योगदान है। भाजपा नेताओं ने अधिकारियों पर नाजायज दबाव के साथ महापुरूषो का भी अपमान किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad