अमेरिका : कैंसर सर्जरी के बाद सुप्रीम कोर्ट की जज की सेहत में सुधार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 22 December 2018

अमेरिका : कैंसर सर्जरी के बाद सुप्रीम कोर्ट की जज की सेहत में सुधार

न्यूयॉर्क। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश रूथ बेडर गिंसबर्ग की कैंसर सर्जरी के बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। समाचार एंजेसी एफे ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए एक बयान के हवाले से कहा कि सात नवंबर को वह गिर गई थीं, जिसकी वजह से उनकी पसली फ्रैक्चर हो गई थीं, इसके उपचार के दौरान उनके फेफड़ें में नॉड्यूल्स (गांठ) पाए गए थे।

85 वर्षीया रूथ कोर्ट के लिबरल विंग में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। उनका ऑपरेशन स्लोएन केटरिंग कैंसर सेंटर में हुआ।

बयान में आगे कहा गया कि सर्जन वैलेर रश ने जानकारी दी है कि हालांकि, गांठ घातक थी, लेकिन आगे किसी बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गए। इसके साथ ही आगे किसी तरह के उपचार की जरूरत नहीं है।

रूथ के अभी कुछ दिन और अस्पताल में रहने के आसार हैं।

रूथ इससे पहले कोलॉन और पैन्क्रिएटिक कैंसर का इलाज करा चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad