सुरक्षा को लेकर ट्रम्प का नया कानून | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 22 December 2018

सुरक्षा को लेकर ट्रम्प का नया कानून

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि घरेलू सुरक्षा एजेंसियों को मजबूत बनाने और सामूहिक विनाश के हथियारों (डब्ल्यूएमडी) से बचाव को लेकर गतिविधियों के समन्वय को बढ़ाने के लिए नया कानून लागू किया जा रहा है।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में श्री ट्रम्प ने कहा, ‘आज मैंने कानून एचआर 7213, पर हस्ताक्षर किये हैं जो सामूहिक विनाश के हथियार विरोधी अधिनियम 2018 है।  इस अधिनियम के तहत घरेलू सुरक्षा विभाग के घरेलू परमाणु जांच कार्यालय का नाम बदलकर काउंटरिंग वेपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन ऑफिस (सीडब्ल्यूएमडी ऑफिस) कर दिया गया है।

श्री ट्रम्प ने कहा, ‘सीडब्ल्यूएमडी ऑफिस अन्य संघीय प्रयासों के साथ समन्वय करेगा और अमेरिका में अनाधिकृत रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल या परमाणु सामग्री का पता लगाने एवं उससे सुरक्षा को लेकर एक रणनीति तथा नीति विकसित करेगा।’

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad