गणतंत्र दिवस 2019 : पूर्वाभ्यास परेड से बदला रहेगा शहर का यातायात | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 23 January 2019

गणतंत्र दिवस 2019 : पूर्वाभ्यास परेड से बदला रहेगा शहर का यातायात

लखनऊ। पूरे देश में गणतंत्र दिवस 2019 की धूम है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में परेड के प्रथम पूर्वाभ्यास पर  सुबह आठ बजे से यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात रविशंकर निम ने बताया कि पूर्वाभ्यास सुबह 9:30 बजे चारबाग स्थित रवींद्रालय/बाल संग्रहालय से शुरू होगा। परेड केकेसी तिराहा, पीसीएफ बिल्डिंग के सामने से छितवापुर चौकी, विकास दीप, महाराणा प्रताप चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा, बापू भवन चौराहा से होते हुए विधानभवन के सामने से गुजरेगी। वहां से हजरतगंज चौराहा से बाएं अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, वाल्मीकि तिराहा से बाएं तरफ होकर डीएम आवास के सामने से पेट्रोलपंप के किनारे से मेट्रो पुल नीचे से होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे से दाहिने एसबीआई तिराहे से बाएं केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट नंबर-6 से प्रवेश कर समाप्त होगी। गणतंत्र दिवस की झांकी व अन्य आयोजनों के लिए तीन दिन ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। एएसपी ट्रैफिक रविशंकर निम ने बताया कि 22 और 24 जनवरी को पूर्वाभ्यास के लिए और 26 जनवरी को सुबह 8 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति डायवर्जन लागू रहेगा।

परेड में शामिल बच्चे मोती महल लॉन की तरफ स्थित स्टेडियम के गेट नंबर-5 से निकल कर बसों पर सवार होंगे। परेड का शेष भाग (आर्मी के टैंक, वाहन व झांकियां) इसी मार्ग से बढ़कर मोती महल तिराहे से दाहिने चिरैयाझील, सिकंदर बाग, सप्रू मार्ग तिराहा, हजरतगंज चौराहा, डीएसओ, बंदरिया बाग, लालबत्ती चौराहा होकर वापस जाएंगे। हालांकि प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन को परेड के दौरान अनुमति दी जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 0522 2483800, 9454405155 या 1073 पर संपर्क किया जा सकता है। गणतंत्र दिवस परेड के प्रतिभागी स्कूली छात्र पुलिस लाइंस में रिहर्सल कई दिनों से कर रहे हैं। रिहर्सल में पुलिस और स्कूल के बैंड को शामिल किया गया है। आज विधानभवन के सामने से परेड गुजरी, गुरुवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा।

यहां रोका जाएगा यातायात
➡बर्लिंग्टन चौराहा से सिंचाई भवन, सदर और कैसरबाग की तरफ जाने वाला यातायात निर्धारित समय के बाद रोक दिया जाएगा।
➡बापू भवन चौराहा से सिसेंडी व खंदारी बाजार चौराहा के बीच यातायात निर्धारित समय के बाद रोक दिया जाएगा।
➡गंज चौराहा से निर्धारित समय के बाद मेफेयर, परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेंगे।

इधर से जाएं
आलमबाग, मवैया की तरफ से आने वाला यातायात चारबाग लाटूश रोड स्थित गुप्ता तिराहा से बाएं कैसरबाग या रवींद्रालय से दाहिने यू-टर्न कर मवैया-आलमबाग होते हुए जा सकेंगे।
बांसमंडी चौराहा से कैसरबाग या नत्था तिराहा, मवैया, आलमबाग होकर जा सकेंगे।
चारबाग के मोहन होटल तिराहा से बांसमंडी, रविंद्रालय तिराहा से दाहिने यू-टर्न कर नत्था, मवैया होकर जा सकेंगे।
केकेसी तिराहा से लोको चौराहा, कुंवर जगदीश, लोको, सदर कैंट, एसएन ओवरब्रिज, लालबत्ती, बंदरिया बाग, गोल्फ क्लब, गांधी सेतु होकर जा सकेंगे।
सदर कैंट व कुंवर जगदीश चौराहा से लोको वर्कशॉप या कैंट होकर जा सकेंगे।
राणा प्रताप चौराहे से बांसमंडी चौराहे से जा सकेंगे।
हीवेट रोड तिराहे से बांसमंडी या अशोक लॉट कैसरबाग चौराहे से सकेंगे।
उदयगंज, सिंचाई भवन से लालबत्ती या उदयगंज तिराहे से सदर ओवरब्रिज होते हुए जा सकेंगे।
सदर ओवरब्रिज से कैंट, एसएन पेट्रोलपंप, कटाई पुल, बंदरिया बाग, गोल्फ क्लब, गांधी सेतु, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए जा सकेंगे।
बंदरियाबाग चौराहा से गोल्फ क्लब, गांधी सेतु या लालबत्ती चौराहा से सदर होकर जा सकेंगे।
कैसरबाग के अशोक लॉट चौराहा से अमीनाबाद, गणेशगंज, नाका, नत्था तिराहा से आलमबाग या परिवर्तन चौक, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाग से जा सकेंगे।
सदर कैंट से आने वाले सिंचाई भवन तिराहा से दाहिने मोड़ दिया जाएगा, जो योजना भवन, लालबहादुर शास्त्री तिराहा, लालबत्ती, होकर जा सकेंगे।
हजरतगंज चौराहा से अशोक मार्ग होते हुए मीरा बाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकंदरबाग चौराहा से संकल्प वाटिका तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, मोती महल लॉन तिराहा से कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए क्लार्क अवध तिराहा होकर जा सकेंगे।
महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाले सिकंदर बाग चौराहा से वाईएमसीए चौराहा, डालीबाग कॉलोनी, बालू अड्डा तिराहा, गांधी सेतु, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग, लालबत्ती, एसएन ओवरब्रिज कैंट होकर जा सकेंगे।
गोमतीनगर, वाईएमसीए चौराहा से आने सिकंदरबाग चौराहा से संकल्प वाटिका, लक्ष्मण मेला, बंधा रोड, चिरैयाझील तिराहा से कृष्णा मेडिकल सेंटर के सामने से क्लार्क अवध तिराहा होकर जा सकेंगे।
गोल्फ क्लब चौराहा से पार्क रोड चौराहा से दाहिने मुड़कर जा सकेंगे।
डनलप तिराहा एवं बैक ऑफ इंडिया तिराहा से लीला तिराहा होकर नवल किशोर रोड से जा सकेंगे।
लालबाग चौराहा से कैपर रोड होकर जा सकेंगे।
कैपर रोड तिराहा से हरिओम मंदिर, कैसरबाग अमेरिकन लाइब्रेरी, बारहदरी, परिवर्तन चौक से जा सकेंगे।
नरही/वाईएमसीए चौराहा से मीराबाई तिराहा से दाहिने सप्रू मार्ग तिराहा या सिकंदरबाग होकर जा सकेंगे।
आईटी चौराहा/कैसरबाग, चौक से आने वाला यातायात सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक होकर कैसरबाग अशोक लॉट चौराहा या क्लार्क अवध तिराहे से कृष्णा मेडिकल सेंटर, चिरैयाझील, लक्ष्मण मेला बंधा रोड, संकल्प वाटिका, पीएनटी, गांधी सेतु (1090) चौराहा या सहारागंज, सिकंदरबाग से जा सकेंगे।
सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे से आईटी चौराहा एवं डालीगंज की ओर जा सकेंगे।
प्रेस क्लब तिराहा से परिवर्तन चौक या चाइना बाजार होकर जा सकेंगे
चिरैयाझील एवं मोती महल लॉन तिराहा से कृष्णा मेडिकल सेंटर, क्लार्क अवध तिराहा, सीडीआरआई तिराहा या लक्ष्मण मेला बंधा, संकल्प वाटिका, सहारागंज, सिकंदरबाग से जा सकेंगे।
महानगर/निशातगंज की ओर से आने वाली बसें बैकुंठ धाम तिराहा, पीएनटी, 1090 चौराहा, गोल्फ क्लब बंदरिया बाग, लालबत्ती, कैंट होकर जा सकेंगी।
गोमतीनगर की तरफ से आने वाली बसें गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग लालबत्ती, कैंट होकर या संकल्प वाटिका से लक्ष्मण मेला बंधा रोड चिरैयाझील क्लार्क अवध तिराहा होकर जा सकेंगी।
चारबाग से आने वाली बसें मवैया, आलमबाग, कुंवर जगदीश, कैंट, लालबत्ती, बंदरिया बाग, गोल्फ क्लब, गांधी सेतु, सिकंदर बाग या लक्ष्मण मेला बंधा रोड जा सकेंगी।
कैसरबाग की ओर से बसें क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील, लक्ष्मण मेला बंधा रोड, संकल्प वाटिका, पीएनटी, गांधी सेतु, बंदरिया बाग, लालबत्ती, कैंट होकर जा सकेंगी।

इधर से ना जाएं
आलमबाग, मवैया की ओर से चारबाग जाने वाले लाटूश रोड गुप्ता तिराहा से रविंद्रालय केकेसी की तरफ नहीं जा सकेंगे।
बांसमंडी चौराहे से गुरू गोविंद सिंह मार्ग से राणा प्रताप चौराहा की तरफ, चारबाग के मोहन होटल तिराहे से केकेसी एपीसेन रोड तिराहे की ओर और केकेसी तिराहा से चारबाग रविंद्रालय एवं राणा प्रताप चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
सदर कैंट व कुंवर जगदीश चौराहा, लोको चौराहा से केकेसी, चारबाग की ओर जाने वाले लोको चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगे।
राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी के रास्ते केकेसी, चारबाग की तरफ यातायात बंद रहेगा।
हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी एवं हुसैनगंज चौराहा की ओर आनेजाने यातायात को लालबहादुर शास्त्री तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। केवल कार पास वाले वाहन सचिवालय के पीछे प्रवेश द्वार से सचिवालय में जा सकेंगे।
सदर ओवरब्रिज से उदयगंज होते हुए कैसरबाग की तरफ यातायात बंद रहेगा। – बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। (केवल कार पास वाले वाहन बंदरिया बाग से डीएसओ चौराहा होते हुए सिसेंडी तिराहा की तरफ से विधानभवन के गेट नंबर-7 से प्रवेश कर सकेंगे।
कैसरबाग के अशोक लॉट चौराहा से राणाप्रताप चौराहा/बापू भवन चौराहा की ओर यातायात बंद रहेगा।
डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा के बीच आवागमन बंद रहेगा।
महानगर, निशातगंज से आने वाले सिकंदर बाग चौराहा से हजरतगंज चौराहा नहीं जा सकेंगे।
गोल्फ क्लब चौराहा से हजरतगंज चौराहा की ओर यातायात बंद रहेगा।
पार्क रोड चौराहा से डीएसओ चौराहा व हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे।
जनपथ के पीछे से कोई यातायात जनपथ मार्केट होकर गंज नहीं जा सकेगा।
डनलप तिराहा एवं बैक ऑफ इंडिया तिराहा से कोई भी यातायात अल्का तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा।
लालबाग चौराहा से कोई भी यातायात मेफेयर तिराहा की ओर नही जा सकेगा।
कैपर रोड तिराहा से कोई यातायात वाल्मीकि तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा।
नरही/वाईएमसीए चौराहा से मीराबाई तिराहा से गंज चौराहा की ओर यातायात बंद रहेगा।
आईटी चौराहा/कैसरबाग, चौक की तरफ से आने वाला यातायात परिवर्तन चौक/सुभाष चौराहा होकर गंज की ओर नहीं जा सकेगा।
प्रेस क्लब तिराहा से कोई भी यातायात डीएम आवास या हिंदी संस्थान की तरफ नहीं जा सकेगा।
चिरैयाझील एवं मोती महल लॉन तिराहा से कोई यातायात एसबीआई मुख्य शाखा होकर हिंदी संस्थान की ओर नहीं जा सकेगा।
महानगर/निशातगंज की ओर से संकल्प वाटिका होकर आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकंदरबाग से गंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगी।
गोमतीनगर की तरफ से आने वाली बसें गांधी सेतु/पीएनटी तिराहे से सिकंदरबाग व गंज की तरफ नहीं जा सकेंगी।
चारबाग से आने वाली बसें नत्था तिराहे से चारबाग रवींद्रालय, केकेसी, राणा प्रताप चौराहा के रास्ते कैसरबाग व हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगी।
कैसरबाग की ओर से बसें रॉयल होटल, बर्लिंग्टन चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad