सिपाही भर्ती परीक्षा: दूसरे दिन भी 29 मुन्नाभाई दबोचे गये | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 28 January 2019

सिपाही भर्ती परीक्षा: दूसरे दिन भी 29 मुन्नाभाई दबोचे गये

-एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से किया गिरफ्तार
-रविवार को हुई परीक्षा में 27 मुन्नाभाई चढ़े थे हत्थे
लखनऊ। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) व विभिन्न जनपदों की स्थानीय पुलिस ने सोमवार को सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सरगना समेत 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने जनपद मुजफ्फरनगर से साल्वर बैठाकर परीक्षा कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से मोबाइल फोन, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, तीन डांईविंग लाईसेंस, एक वर्ना कार व 16,800 की नकदी बरामद हुई है।
एसटीएफ आईजी अमिताभ यश ने बताया कि सोमवार को दो पालियों में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी एवं पीएसी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा थी। इस संदर्भ में पहले से सूचना मिली थी कि साल्वर गिरोह सक्रिय होकर परीक्षा पास कराने का दावा कर बेरोजगारों से लाखों रुपयों की ठगी करने वाले हैं। उक्त संबंध में सभी यूनिटों को परीक्षा में निगरानी के लिए लगाया गया था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जनपद मुजफ्फरनगर में अभ्यार्थियों के स्थान पर साल्वर बैठाकर परीक्षा कराने वाला गिरोह सक्रिय है । इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर पर स्कूल वाली गली के एक नुक्कड़ पर पहुंची, जहां पर कुछ देर बाद एक गाड़ी आकर रूकी, जिसे देखकर मुखबिर द्वारा बताया गया कि ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति मनीष राणा है तथा साथ में उसके दो साल्वर साथी है। टीम में बल प्रयोग करते कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम व पता मनीष राणा पुत्र मंगलू निवासी अंसल टाउन थाना मोदीनगर मेरठ (सरगना) , सोहनवीर उर्फ सोनू पुत्र भवर सिंह निवासी भावनपुर थाना भावनपुर मेरठ (साल्वर) व दीपक राठी पुत्र सतीश कुमार निवासी भावनपुर थाना भावनपुर मेरठ (साल्वर) बताया है। आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुुमार ने बताया कि रविवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 27 लोगों को सेंधमारी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं सोमवार देर शाम तक करीब 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इनकी संख्या और अधिक होने की आशंका हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad