गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को मजाक में चली गोली से एक किशोरी घायल हो गई। घबराहट में युवक खुद ही किशोरी को लेकर अस्पताल भागा। गोली चलाने वाला सेना का जवान का चालक बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महुआरी उर्फ अफलेपुर गावं में सोमवार सुबह विमली देवी राजभर की बेटियां रेनू और चंदा घर में बैठकर खाना खा रही थीं। इसी दौरान पड़ोस का शमसेर राजभर पुत्र शिवकुमार राजभर बोलेरो से वहां पहुंचा। जहां मजाक के दौरान पिस्टल दिखाने के दौरान चली गोली से चंदा राजभर (15) घायल हो गई। शोर मचने पर शमशेर घायल की बड़ी बहन रेनू और मां को बोलेरो से चंदा को उपचार के लिए बलिया ले गया। घबराहट में उसने पिस्टल मौके पर ही छोड़ दी। लोगों ने घटना की सूचना डायल-100 पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी बहन रेनू से घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद पिस्टल को कब्जे में ले लिया। बताते हैं कि हमलावर युवक शमशेर गांव निवासी सेना के जवान इमाममुद्दीन खान का ड्राइवर है। पिस्टल भी उसी जवान की है, जो इस समय छुट्टी पर घर आया हुआ है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि घटना स्थल से पिस्टल बरामद कर लिया गया है। पिस्टल फौजी की है, जो युवक के हाथ में आ गई थी। उसको खोलकर देख रहा था। इसी दौरान गोली चल गई, जो किशोरी को लग गई। मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है। तहरीर मिली तो रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
Post Top Ad
Monday, 28 January 2019
जवान की पिस्टल से चालक के हाथों चली गोली, किशोरी घायल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment