बजट में मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, देगी 6 हजार रुपये सालाना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 31 January 2019

बजट में मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, देगी 6 हजार रुपये सालाना

मोदी सरकार ने अपना आखिरी और अंतरिम बजट पेश करते हुए किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में सरकार के काम गिनाते हुए किसानों को 6 हजार रुपये सालाना देने का ऐलान किया है। हालांकि इसके दायरे में सरकार ने 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को रखा है।

पीयूष गोयल ने सदन में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार 2 हेक्टयर तक मालिकाना हक रखने वाले किसानों को 6 हजार रुपये सालाना देगी, जो तीन किश्तों में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार ने 1 दिसंबर 2018 तक से समय निर्धारित किया है। इसके लिए सरकार पर 75 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वित्त मंत्री ने बताया कि वर्ष 2018 को भी इसमें शामिल किया गया है, जिस कारण सरकार पर 20 हजार करोड़ का भी अतिरिक्त भार पड़ने वाला है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad