हरदोई- तीन बैंक द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित न करने पर होगी कार्यवाही | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 28 January 2019

हरदोई- तीन बैंक द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित न करने पर होगी कार्यवाही

हरदोई। अग्रणी जिला प्रबन्धक हरदोई बी0एन0 शुक्ला ने बताया है कि 26 जनवरी 2019 को जनपद के समस्त सरकारी/अर्धसरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस पर अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सम्बन्ध में जनपद की तीन बैंक शाखाओं में केनरा बैंक बालामऊ, बैंक आॅफ बड़ौदा बालामऊ तथा बैंक आॅफ इण्डिया रैसो के शाखा प्रबन्धकों के द्वारा इस राष्ट्रीय पर्व पर अपनी बैंक शाखाओं में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का कार्यक्रम नही किया गया।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय पर्व पर बैंक शाखाओं में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित न किये जाने के कारण केनरा बैंक बालामऊ, बैंक आॅफ बड़ौदा बालामऊ तथा बैंक आॅफ इण्डिया रैसो के शाखा प्रबन्धक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही एवं जनपद से अन्यत्र स्थानान्तरण करने हेतु जिलाधिकारी हरदोई के द्वारा मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन, प्रमुख सचिव, (वित्त) उ0प्र0 शासन, क्षेत्रीय निदेशक, रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया, लखनऊ/कानपुर, आचंलिक प्रबन्धक, बैंक आॅफ इण्डिया, कानपुर, क्षेत्रीय प्रबन्धक, केनरा बैंक कानपुर एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक बैंक आॅफ बड़ौदा शाहजहाॅपुर को पत्र लिखा गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad