प्रियंका के आने-जाने से भाजपा को फर्क नहीं – केशव प्रसाद मौर्या | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 25 January 2019

प्रियंका के आने-जाने से भाजपा को फर्क नहीं – केशव प्रसाद मौर्या

पार्टी पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में की बैठक
कानपुर। कांग्रेस में प्रियंका वाड्रा गांधी की इंट्री पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि,उनके आने-जाने से भाजपा की सेहत पर असर नहीं पड़ता। भाजपा 2014 से बड़ी जीत 2019 के लोकसभा चुनावों में दर्ज करेगी। अपने दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को शहर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने यहां पर,पत्रकारों से बातचीत में कहा कि,प्रियंका की कांग्रेस में इंट्री को वह लोग महत्व नहीं देते। पिछली बार यूपी में कांग्रेस की दो सीटें आयी थीं,इस बार वह भी नहीं आएंगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि,भाजपा सबका साथ-सबका विकास के आधार पर काम कर रही है। सपा-बसपा गठबंधन पर बोले कि,,मोदी के प्रति जनता का प्यार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में इस तरह के गठबंधनों से किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता। विभिन्न येाजनाओं को लेकर बोले कि यह अभी झांकी है अभी बहुत कुछ आना बाकी है।
इससे पहले सर्किट हाउस में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में 30 जनवरी को शहर आ रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए। इसके साथ ही सपा-बसपा गठबंधन से कैसे निपटना है इसको लेकर भी बैठक में मंथन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad