*मारपीट में नगर अध्यक्ष बुरी तरह घायल*
*हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने किया ट्रामा रेफर,खतरे से बाहर*
सण्डीला।हरदोई -सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेगमगंज में भाजपा नेता पर उस वक्त जानलेवा हमला हो गया जिस वक्त वो दो लोगो में हो रहे विवाद को शांत करवाने का प्रयास कर रहे थे कि विवाद आगे न बढे ।ज्ञात हो कस्बा क्षेत्र के मोशोरा कोठी निवासी ऋषभ खन्ना पुत्र नरेश खन्ना जो कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष पद पर नगर सण्डीला में कार्यरत है। गुरुवार की रात्रि करीब 8 बजे वो अपने मित्र मोनू पुत्र दिनेश व देवांश अस्थाना पुत्र ओमप्रकाश ग्राम बेगमगंज में अंकित चौरसिया पुत्र रामपाल व उसी गाँव के जाहिद से हो रहे विवाद को नगर अध्यक्ष ऋषभ खन्ना व उनके मित्रो ने विवाद को शांत करवाने का प्रयास किया तो वाहिद पुत्र अब्दुल मजीद ,शाहिद पुत्र राशिद,अशदर पुत्र लतीफ,गुड्डू पुत्र लतीफ साबे आलम पुत्र लतीफ, लतीफ पुत्र मो गनी,जाहिद पुत्र अब्दुल मजीद व कुछ अज्ञात लोगों ने नगर अध्यक्ष व उसके मित्रो पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे नगर अध्यक्ष ऋषभ खन्ना के सिर में भारी चोटे आई और उनके मित्रो को मामूली चोटे आई। भीड़ भाड़ व शोर शराबा देख पास पड़ोस के आस-पड़ोस के तमाम लोग आ गये और बीच बचाव कराया।जब उपचार हेतु घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने ऋषभ खन्ना की हालत की को गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। इसी ओर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते सभी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करते हुए हुए रात में दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। घायलों किस स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

No comments:
Post a Comment