हरदोई -विधायक और जिलाध्यक्ष ने बांटे अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के कार्ड | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 25 January 2019

हरदोई -विधायक और जिलाध्यक्ष ने बांटे अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के कार्ड

फोटो-

शाहाबाद,हरदोई -शाहाबाद क्षेत्र की विधायक रजनी तिवारी व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र “नीरज” ने क्रमशः ग्राम गुजीदेई व ग्राम उधरनपुर में अन्त्योदय व पात्र ग्रहस्थी कार्ड वितरित किये गये।क्षेत्रीय विधायक रजनी तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खाद्य एवं रसद योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसको लेकर प्रदेश सरकार गम्भीर है।श्रीमती तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में गरीबों को राशन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मशीन के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को राशन वितरित किया जाये। भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से आवास, शौचालय व विभिन्न समस्याओं पर सीधी बात करते हुए कहा कि अगर कोई समस्या है तो वे अवश्य बताएं।उन्होंने अधिकारियों से भी जनता की समस्याओं में रुचि दिखाने के लिए कहा।कार्यक्रम में एसडीएम शाहाबाद श्रद्धा शांडियॉयन, तहसीलदार अवधेश कुमार, धनंजय दीक्षित, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अश्विनी कुमार, पूर्ति निरीक्षक अमित चतुर्वेदी, विनोद पांडे व कमल सिंह,त्रिपुरेश मिश्र, अनिल पाण्डेय सहित कई लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad