*एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की रैली*
बिलग्राम।हरदोई -राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बाइक रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।शुक्रवार को सबसे पहले बिलग्राम तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ,तहसीलदार राजेश कुमार ने सभी लेखपालों के साथ बैठक करके उनके क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करने की अपील करने को कहा।श्री सिंह ने कहा, जब लेखपाल अपने क्षेत्र की जनता को मतदान के लिए जागरूक करेगा ,तभी शत-प्रतिशत मतदान होना संभव हो पाएगा।इसके बाद में श्री सिंह ने सभी लोगों के साथ तहसील प्रांगण में मौजूद अधिवक्ताओं से भी मतदान में सहयोग करने की अपील की। इसके बाद तहसील से शुरू हुई राष्ट्रीय मतदाता जागरूक रैली को उप जिलाधिकारी श्री सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की, जो चौराहा होते हुए सदर बाजार खुर्दपुरा, मैदानपुरा, मलकंठ, कासूपेट ,आदि मोहल्लों से निकलने वाली बाइक रैली लोगों को यह संदेश दे रही थी कि आगामी चुनाव में अपने महत्वपूर्ण मत का शत प्रतिशत मतदान करके एक सरकार को चुनने का काम करे ।इस के साथ ही यह भी संदेश दिया गया कि आपका मत आपका अधिकार है इसका उपयोग करें ।इस मौके पर तमाम तहसील कर्मी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment