हरदोई-जाम के झाम में थमी शहर की रफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 30 January 2019

हरदोई-जाम के झाम में थमी शहर की रफ्तार

शहर को कब मिलेगी जाम से मुक्ति

हरदोई।शहर में जाम की समस्या आम हो गयी है अमूमन हर रोज राहगीरों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है।जाम का झाम लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। शहर के मुख्य मार्ग तक दिनभर जाम की गिरफ्त में रहते हैं। ट्रैफिक पुलिस के तमाम इंतजाम ध्वस्त हो चुके हैं।मिनटों का सफर घंटों में तब्दील हो गया। सबसे बुरे हालात बावन चूंगी और लखनऊ चुंगी अमर शहीद चौराहे से अस्पताल चौराहे का है जिला अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस को भी जाम में घंटों रास्ते का इंतजार करना पड़ता है।वही ट्रैफिक को संतुलन बनाए रखने के लिए लगाए गए पुलिसकर्मी कहीं बैठे मोबाइल में गाने सुन रहे हैं तो कहीं कुर्सी पर धूप खा रहे हैंहालते नोएंट्री शहर में लगाई गई नो एंट्री केवल कागजों पर ही सीमित रह गई है शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश के लिए सुबह 8:00 बजे से शाम के 8:00 बजे तक नो एंट्री निर्धारित है लेकिन उसके बावजूद भी शहर के अंदर बड़े बड़े वाहन खुलेआम घूम रहे हैं।जाम की वजह सड़कों पर वाहन खड़ी करने का सिलसिला नहीं थमने के कारण बुधवार को एक बार फिर शहर मे भीषण जाम में राहगीर फंस गये,तो वही नुमाइश चौराहे पर प्राइवेट टैक्सी स्टैंड के इधर उधर खड़े टेंपो की वजह से जाम लग रहा है तो बावन चुंगी पर नो एंट्री में घुसे बड़े वाहनों की वजह से लगा जाम।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad