लखनऊ : यूपी को एकबार फिर कड़ाके की ठंड परेशान करने वाली है. पश्चिमी हिमालय में बढ़े पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में इसका खासा असर नजर आने वाला है. मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ-साथ तेज ओलों वाली बारिश की संभावना है.
विभाग का कहना है कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई जगहों पर आंधी-पानी के आसार नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. इसकी वजह से प्रदेश में एक बार फिर ठिठुरन और गलन लोगों को परेशान कर सकती है.
तापमान में गिरावट
मौसम विभाग की रिपोर्ट में आज यूपी में घना कोहरा छाए रहने के भी आसार हैं. इसकी वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी. आईएमडी की रिपोर्ट में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट आएगी.
राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों आगरा, कानपुर, शाहजहांपुर, मेरठ, अलीगढ़, उन्नाव, प्रयागराज, पीलीभीत, बरेली, बाराबंकी में शीतलहर लोगों को खासा परेशान कर सकती है. कई जगहों पर छाई धुंध और कोहरे की चादर की वजह से यातायात व्यवस्था पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. ट्रेनें और बसें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
No comments:
Post a Comment