कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली जनता दल सेक्यूलर और कांग्रेस की गठबबंधन सरकार में जारी उथल पुथल के बीच हाल ही में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस्तीफे की धमकी दे डाली थी। कुमारस्वामी ने इसके पीछे कांग्रेस के विधायकों को जिम्मेदार ठहराते हुए कांगे्रेस पार्टी से कहा था कि वह अपने विधायकों को संयम बरतने के लिए कहे, इस विवाद के पीछे असल वजह थी आइये हम आपको बताते हैं।
दरअसल, कांग्रेस के दो मंत्रियों और एक विधायक ने आरोप लगाया था कि कुमारस्वामी प्रशासन के अंतर्गत गत सात महीनों में यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ है और दावा किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया उनके नेता हैं और वह एक बेहतर मुख्यमंत्री थे।
कुमारस्वामी ने यहां मीडिया से कहा था कि अगर किसी को मेरे काम करने का तरीका स्वीकार्य नहीं है तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। कांग्रेस को निश्चित ही अपने विधायकों को नियंत्रित करना चाहिए और मामले को सुलझाना चाहिए। अगर वे खुली बैठकों में मेरे विरुद्ध टिप्पणी करते रहेंगे तो मैं इस्तीफा देना चाहूंगा।
No comments:
Post a Comment