जौनपुर:बोर्ड की बैठक में हंगामा, नही पारित हो सका कोई प्रस्ताव | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 29 January 2019

जौनपुर:बोर्ड की बैठक में हंगामा, नही पारित हो सका कोई प्रस्ताव

 

बैठक में उपस्थित सभासदों ने चैयरमैन पर तुष्टिकरण का लगाया आरोप

मछलीशहर जौनपुर 29 जनवरी: स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर सभासदों के हंगामे के चलते बोर्ड में कोई प्रस्ताव पारित नही हो सका। सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर विकास कार्यो को लेकर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया है।
पूर्व सूचना के आधार पर 29 जनवरी को बोर्ड की बैठक आहूत की गई थी। बोर्ड की बैठक सुचारू रूप से चल भी रही थी। इसी दौरान सराय वार्ड की सभासद गीतांजलि पटवा ने आरोप लगाया की चेयरमैन हैंडपंप व रिबोर केवल मुस्लिम इलाके व कब्रिस्तान पर कराया जा रहा है। उसके बाद चौहट्टा की सभासद आशा मौर्य ने आरोप लगाया की अध्यक्ष द्वारा हिन्दू अधिवक्ता को हटाकर मुस्लिम अधिवक्ता रख लिया गया। इसी बीच पूरा जियाई की सभासद मंजू ने नई पाइप लाइन सिर्फ मुस्लिम बहुल इलाके में बिछाने का आरोप मढ़ दिया। जबकि पुरानी बाजार के सभासद लालबहादुर टंडन ने मिस्त्री व ड्राइवर मुस्लिम रखने का आरोप लगाया। इसी बीच शादीगंज के रविन्द्र जायसवाल, नंदलाल पूरा आशीष ने भी अपने इलाके में मुस्लिम बहुल इलाके में विकास कार्य कराने का आरोप मढ़ दिया। जिसके बाद बैठक में हंगामा मच गया। बैठक में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष शबीना बानो ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह निराधार व बेबुनियाद बताया। जिसके बाद सभासद हंगामा करने लगे व निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही जाने लगी। बैठक में मौजूद अधिशासी अधिकारी धीरज सिंह के बीच बचाव पर किसी तरह हंगामा समाप्त हुआ। जिसके बाद अध्यक्ष द्वारा लिखित माफी गई। तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ।

Posted by:sp.verma

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad