*श्री श्याम ज्योति सेवा समिति जनसहयोग से बनवाएगा भव्य खाटू श्याम मंदिर*
*एक ईंट,एक रुपया की धर्मानुरागियों से दान की अपील -नीरज अग्रवाल*
हरदोई -शहर के दुलीचंद चौराहे रेलवे गंज के निकट स्थित मंदिर व वर्षों साल पुराना कुएं का जीर्णोद्धार कराने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है। श्री श्याम ज्योति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।श्री श्याम ज्योति सेवा समिति के महामंत्री राज किशोर अग्रवाल “राजू” ने बताया कि उक्त स्थान पर स्थित कुआं व मठिया वर्षों पुराने हैं जिसमें विवाह के अवसर पर कुआं बारी कराने की परंपरा चली आ रही है। उक्त स्थान पूर्ण रूपेण जीर्णशीर्ण और गंदगी हो गई थी, और इसी लोग निजी स्थान के रूप में प्रयोग करने लगे थे।इस स्थान के पड़ोस में रहने वाले हित साधने की जुगत में थे और व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे।यह कि शासन प्रशासन से उक्त स्थान का नक्शा व कागजात दिखाकर इस स्थान का जीर्णोद्धार कराने का युवाओं ने बीड़ा उठाया और श्री श्याम ज्योति सेवा समिति के बैनर तले व्यापारियों का सहयोग लेकर भव्य श्री श्याम खाटू मंदिर बनाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। वर्षों पुरानी परंपरा कुआं बारी को अनवरत बनाए रखने के लिए कुएं का जीर्णोधार कर उसकी परिक्रमा का स्थान बनाया जाएगा और ऊपर मंजिलें पर श्री खाटू श्याम का भव्य मंदिर बनेगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि इसका जीर्णोद्धार कर भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। जिसमें समिति के नीरज अग्रवाल अध्यक्ष, रजनीश अग्रवाल उपाध्यक्ष, अशोक अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राज किशोर अग्रवाल “राजू”, महामंत्री अंकुर जिंदल, मंत्री अमित अग्रवाल “सोनू”कोषाध्यक्ष, सुनील अग्रवाल “पिंकू” उप कोषाध्यक्ष,सदस्यगण अरुण अग्रवाल “रिंटू” कौशिक (राजेंद्र भाई पटेल), मनीष गुप्ता (आयुषी मोबाइल),अमित गुप्ता (पूजा होटल) राजकुमार गुप्ता “साईं”, विजय अग्रवाल, घनश्याम दास गुप्ता, राजेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विपुल अग्रवाल ,पंकज अग्रवाल, अंकित, रमेश चंद्र अग्रवाल, रितांशु अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल, मुकेश मित्तल, समर्थ शाह ने इसका जीर्णोद्धार आपसी जन सहयोग से करने का बीड़ा उठाया है। महामंत्री राज किशोर अग्रवाल राजू ने कहा कि धर्मानुरागियों से *एक ईंट ,एक रुपये* का सहयोग करने की अपील की है। जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मालूम हो कि इस क्षेत्र में श्री खाटू श्याम का मंदिर नहीं है।
No comments:
Post a Comment