प्रदेश का उत्तम स्टेडियम होगा पन्त स्पोर्ट्स स्टेडियम – राम चन्द्र | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 30 January 2019

प्रदेश का उत्तम स्टेडियम होगा पन्त स्पोर्ट्स स्टेडियम – राम चन्द्र

सुल्तानपुर—-जनपद का पन्त स्पोर्ट्स स्टेडियम भी होगा महानगरों के स्टेडियम जैसा यह सपना नही यह हकीकत बया किया है कोई और नही काशी प्रान्त के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्रा ने पन्त स्पोर्ट्स स्टेडियम में 1 फरवरी को राज्य स्तरीय वाली वाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा इस वाली वाल प्रतियोगिता के आयोजक काशी प्रान्त    के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्रा है जिन्होंने बुधवार को पन्त स्पोर्ट्स स्टेडियम में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि यह मेरा काफी पुराना सपना था कि पन्त स्पोर्ट्स स्टेडियम को वह रूप दिया जाय जिससे हमारे स्पोर्ट्स खिलाड़ियों को बाहर न जाना पड़े उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नही है जब वह सारी सुबिधाये इस स्टेडियम में होगा और दूसरे जंपपद के खिलाड़ी यहाँ प्रशिक्षण लेने आएंगे उन्होंने आगे बताया कि पण्डित अटल बिहारी वाजपई के जन्म दिवस पर पण्डित अटल बिहारी राज्य स्तरीय महिला वाली वाल प्रतियोगिता पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है जिसमे खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिये खेलेगा भारत तो खिलेगा भारत का जो सपना पण्डित अटल विहारी वाजपई का था उसको पूरा करने के संदेश का जो वीणा सरकार ने उठाया है उस सपने को पूरा करने जा रही है उन्होंने आगे कहा कि इस जनपद में बहुत सेऐसे खिलाडी है जिन्होंने जनपद के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है लेकिन इस स्टेडियम मे असुविधाओं के चलते खिलाड़ियों को अनन्य जनपदों में जाना पड़ता था इन्ही दिक्कतों को देखते हुए इस स्पोट्र्स स्टेडियम का काया कल्प बदलने का वीणा उठाया है उन्होंने कहा कि पन्त स्पोर्ट्स स्टेडियम जीण छीड़ दशा में था जिसके लिये हमने खेल मंन्त्री से मिलकर उन्हें मामले से अवगत कराया और इस स्पोर्ट्स स्टेडियम की तस्वीर बदलने का काम शुरू कराया है काफी कार्य हो चुके है शेष बचे कार्य 2 फरवरी के बाद होंगे उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक छात्रवास का भी निर्माण कराया जायेगा जिससे अनन्य जनपदों से आये प्रशिक्षण के बच्चे उस छात्रवास में रह सके उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस जनपद के मंन्त्री भी खेल मंन्त्री के पद पर भी रह चुके है लेकिन उन्होंने कभी इस स्टेडियम के विस्तार व् खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के बारे में कभी नही सोचा सभी का सहयोग व् आशीर्वाद रहेगा तो प्रदेश का उत्तम स्पोर्ट्स पन्त स्टेडियम होगा ।

क्या है कार्यक्रम—-

राज्य स्तरीय महिला वाली वाल कमल कप प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की 8 टीमें भाग लेंगी जिसका आयोजन 1 और 2 फरवरी को होना सुनिश्चित हुआ है  जिसका  शुभारम्भ सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,  मंन्त्री नील कंठ तिवारी व् खेल मंत्रालय निदेशक आर पी सिंह के कर कमलो द्वारा 1 फरवरी को सुबह 9 बजे किया जायेगा खेल का समापन 2 फरवरी को प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह की मौजूदगी में होगा।

क्या कहना है कार्यक्रम के आयोजक का——

काशी प्रान्त के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय महिला वाली वाल प्रतियोगिता के आयोजक राम चन्द्र मिश्रा ने बताया कि   वालीवाल प्रतियोगिता में विजेता को 51 हजार और उप विजेता को 31 हजार रूपये के साथ खिलाड़ियों को किट देकर पुरुष्कृत किया जायेगा वही 14  खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने जनपद का नाम रोशन किया है इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की आठ टीमें भाग लेंगी उन्होंने आगे यह भी कहा कि जो खिलाडी इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करेगा उसे भारत टीम में खेल का अवसर मिलेगा इस मौके पर  पूर्वनगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, डॉ आर ए वर्मा, भाजपा नेता शशि कान्त मिश्रा, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, चंदन सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय उर्फ़ चैम्पियन,अतुल कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ दीपक, भाजपा नेता शुशील त्रिपाठी     आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
:

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad