नोएडा। काल सेंटर से उगाही के मामले में तीन पत्रकार सहित एसएचओ गिरफ्तार, मर्सिडीज कार बरामद… तीन पत्रकारों सहित एसएचओ पर कॉल सेंटर से आठ लाख रुपये की उगाही का आरोप है।नोएडा एसएसपी ने इनकी गिरफ्तारी की नोएडा के सेक्टर 20 से एक बड़ी खबर आ रही है. एसएसपी वैभव कृष्ण ने नोएडा के सेक्टर-20 थाना प्रभारी मनोज पंत को खुद रंगे हाथों आठ लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. मनोज पंत के साथ पत्रकार उदित गोयल, रमन ठाकुर और सुशील पंडित गिरफ़्तार हुए हैं. ये चारों लोग एक कॉल सेंटर से वसूली कर रहे थे. कॉल सेंटर और चारों के बीच करोड़ों की डील होनी थी. मौके से एसएसपी ने एक पिस्टल भी बरामद किया है. एसएसपी ने एडिशनल प्रभारी थाना सेक्टर २० जयवीर सिंह को भी सस्पेंड किया है.।नोएडा सेक्टर 20 स्थित एक कॉल सेंटर से उगाही मामले में तीन पत्रकार सहित थाने के एसएचओ मनोज पंत को गिरफ्तार करने के मामले से हड़कम्प मचा हुआ है. इसी मामले में आरोपी अतिरिक्त एसएचओ जयवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने नवंबर 2018 में की गई एफआईआर से नाम हटाने के नाम पर कॉल सेंटर मालिक से 8 लाख रुपये की रिश्वत ली।पुलिस ने एक पत्रकार के पास से मर्सिडीज कार बरामद की है. वहीं आठ लाख रुपये सहित 32 बोर की एक पिस्टल भी सीज की है. इस कार को भी इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. एसएसपी वैभव कृष्ण ने इन सभी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पत्रकारों के नाम हैं- रमन ठाकुर, सुशील पंडित और उदित गोयल. ये पत्रकार भी पहले से ही बदनाम रहे हैं. नोएडा के पत्रकारों का एक बड़ा ग्रुप केवल दलाली करता है. नोएडा के ज्यादातर पत्रकार करोड़पति हैं।इस शर्मनाक प्रकरण के सामने आने के बाद मीडिया और पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है. इस बड़े सिंडिकेट के खुलासे के बाद एसएसपी वैभव कृष्ण की चहुंओर तारीफ हो रही है. नोएडा में करप्ट पुलिस-पत्रकार सिंडिकेट से काफी समय से बहुत सारे लोग परेशान थे. पुलिस और पत्रकार का गठबंधन ऐसा भी होता है, यह पता तो बहुतों को था, पर इसका भंडाफोड़ पहली बार हुआ है।नोएडा में थाना 20 इंस्पेक्टर मनोज पंत पर पहले भी कई आरोप लगते रहे हैं. जिन तीन पत्रकारों रमन ठाकुर, सुशील पंडित, उदित गोयल को भी एसएसपी नोएडा ने ब्लैकमेलिंग करते रंगे हाथों पकड़ा है, उनके दलाली उगाही के किस्से भी नोएडा सुशील पंडित में कार्यरत है. इस मामले को लेकर एसएसपी वैभव कृष्ण की तरफ से जो पकड़े गये आरोपी पत्रकार निजी बड़े चैनलों व अखबारों से ताल्लुक रखते हैं।
Post Top Ad
Wednesday, 30 January 2019
नोएडा के तीन पत्रकार और एक थानेदार उगाही में गिरफ्तार, एक अन्य इंस्पेक्टर फरार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment