कहीं आपके बच्चे भी तो नहीं इनमें से किसी ​बीमारी के शिकार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 29 January 2019

कहीं आपके बच्चे भी तो नहीं इनमें से किसी ​बीमारी के शिकार

तीन साल— अटक-अटक कर बोलना

आपको अभी कुछ समय और इंतजार करना चाहिए, क्योंकि कुछ बच्चे जल्दी और कुछ देर से बोलना शुरू करते हैं। आप इंतजार करें और इसके बाद भी वह क्लियर ना बोल पाए तो जरूर ईएनटी विशेषज्ञ के पास ले जाएं, उसके बाद स्पीच थैरेपिस्ट के पास जाना चाहिए।

छह साल— स्किन पर अक्सर लाल रंग के दाने

ये दाने किसी खास मौसम में बढ़ते हैं या पूरे साल रहते हैं, आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए। कई बार बच्चों को गर्म कपड़े की वजह से एलर्जी होती है और इन्हें पहनने पर समस्या शुरू हो जाती है, आप इस पर भी गौर करें। अगर यह समस्या पूरे साल बनी रहती है तो जरूर आपको एक बार त्वचा रोग विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए।

उम्र 11 साल—डाइट अच्छी— बावजूद बहुत दुबला पन

अगर बच्चा फिजिकली एक्टिव है तो चिंता की कोई बात नहीं है। कुछ बच्चों का बॉडी स्ट्रक्चर ऐसा होता है कि चाहे जितना खा लें वे स्लिम रहते हैं और कुछ कम खाने के बाद भी फैटी हो जाते हैं। इसलिए चिंता की बात नहीं है। अब बच्चे की डाइट का ध्यान रखें।

उम्र पांच साल— कोल्ड, कफ

छोटे बच्चों में यह समस्या बिल्कुल आम है, क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। एक बार कफ, कोल्ड होने पर ठीक होने में समय लगता है। इसके लिए आप बच्चे को सर्दी से बचाएं और उसे खाने में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीजें दें।

उम्र दस साल— आईसाइट काफी वीक

आपको चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि यह बच्चों की ग्रोइंग एज होती है और इस एज में आंखें लगातार कमजोर होती जाती हैं। कई बार ऑपरेशन करने के बाद भी नंबर बढ़ जाता है। अभी क्या नंबर है, ऑपरेशन कितना सफल को सकता है, यह चिकित्सक जांच कर ही बता पाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad