हरदोई। गर्मी हो या सर्दी आंधी और तूफान डायल हंड्रेड जनता की मदद के लिए हरदम है तैयार ऐसे ही डायल 100 परियोजना की पीआरवी कर्मियों ने सराहनीय कार्य करते हुए लोगों की जान बचाई पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीआरबी संख्या 2758 थाना बेहटा गोकुल अंतर्गत रात 10:45 पर बेहटा गोकुल अपने निर्धारित प्वाइंट से दूसरे पॉइंट सैदापुर पुल की तरफ जा रहे थे तभी एक व्यक्ति ने बताया कि सैदापुर पुल के पास एक चार पहिया गाड़ी पलटी पड़ी है पीआरवी नियुक्त हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार व राकेश मौके पर पहुंचकर उन व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जिसमें 2 महिला और 3 पुरुष मौजूद थे सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुचा कर लोगो की जान बचाई
दूसरी घटना में पीआरवी 2748 अतरौली को एक बच्चे ने बताया की रास्ते में बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया है पीआरवी में नियुक्त हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार व हरिशंकर मौके पर पहुंचाकर घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भरावन में पहुंचाकर जान बचाई।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

No comments:
Post a Comment