केजीएमयू में होगा एक सर्जिकल शिक्षा सप्ताह का आयोजन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 8 February 2019

केजीएमयू में होगा एक सर्जिकल शिक्षा सप्ताह का आयोजन

107 वाॅं स्थापना दिवस से पहले होगा,एक सप्ताह का शिक्षा कार्यक्रम

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग अपना 107 वाॅं स्थापना दिवस मनाने जा रहा है।इसमें एक सर्जिकल शिक्षा सप्ताह का आयोजन भी होगा। इस कार्यक्रम मेें राज्य और राष्ट्रीय मेडिकल कालेजों के सर्जरी विभाग के डाॅक्टर व जूनियर रेजीडेण्ट शामिल होगें। यह कार्यक्रम अगामी सोमवार से शनिवार तक आयोजित किया जायेगा ।

पैंक्रिअटिक कैंसर के लिए व्हिपलेस सर्जरी का हुआ  प्रारम्भ

केजीएमयू के शल्य चिकित्सा विभाग 6 इकाईयों में कार्य कर रहा है। तथा प्रत्येक यूनिट जनरल सर्जरी के अलावा अपनी विशिष्ट सर्जरी भी कर रही है। जिसमें लैप्रोस्कोपिक सर्जरी,हेड एंड नेक सर्जरी एवं कोलोरेक्टर सर्जरी, आंकोसर्जरी,थोरैसिक सर्जरी, वेरियाट्रिक सर्जरी, वैस्कुलर सर्जरी नियमित रूप से विभाग में संचालित की जा रही है । इस साल विभाग में दूरबीन विधि से सर्जरी में नए आयाम प्राप्त किए जिनमें दूरबीन विधि से पैंक्रिअटिक कैंसर के लिए व्हिपलेस सर्जरी का प्रारम्भ हुआ।

एक साल में कुल 65737 से अधिक रोगियों का हुआ इलाज

प्रोफेसर अभिनव अरूण सोनकर ने बताया कि इस साल की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार ओपीडी(वाहय रोगी विभाग) में कुल 65737 से अधिक रोगियों का इलाज हुआ वहीं 9850, से ज्यादा शल्य चिकित्सा विभाग के विभिन्न आपरेशन थियेटरों में सम्पन्न हुई।जो कि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। संकाय सदस्यो एवं विभाग में प्रशिक्षण
केलिए इण्डो ट्रेनिंग स्किल लैब की क्रियान्वित है।

इनका होगा सम्मान

इस स्थापना दिवस के सुअवसर पर नर्सिंग तकनीकी व गैरतकनीकी स्टाफ, को उनकी सेवाओं व कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा। साथ ही इस कार्यक्रम में केजीएमयू के अनेक विभागों के चिकित्सक, छात्र-छात्राएं, नर्सेज व कर्मचारी सम्मिलित होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad