10 फरवरी से शुरू होने वाले संचारी रोग पखवाड़ा की तैयारियां शुरू | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 9 February 2019

10 फरवरी से शुरू होने वाले संचारी रोग पखवाड़ा की तैयारियां शुरू

लखनऊ। प्रदेश में टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को चिन्हित कर उनका समुचित इलाज करने तथा उनके बैंक खाते में निर्धारित धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निर्देश दिया गया है कि जिन मरीजों के बैंक खाते नहीं हैं उनके बैंक खाते शीघ्र खुलवाकर धनराशि खाते में उपलब्ध करायी जाये।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रमुख सचिव प्रशान्त त्रिवेदी ने बताया कि प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिये । उन्होंने कहा रविवार से प्रारम्भ होने वाले संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के सफल संचालन के लिए समस्त आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के साथ बैठक कर अभियान को गति प्रदान की जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि मेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट को गम्भीरता से लेते हुए सभी मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद के अस्पतालों में इसकी व्यवस्था प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें।

प्रमुख सचिव ने समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों से कहा कि वह डिस्ट्रिक्ट टीबी फोरम की बैठक प्रत्येक दशा में 15 फरवरी तक अवश्य करें। अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने इस योजना से आच्छादित लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किये जाने में तेजी लाने के निर्देश दिये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad