13 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 28 आईपीएस अफसरों के तबादले | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 17 February 2019

13 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 28 आईपीएस अफसरों के तबादले

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार की देर शाम 13 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। इसमें अपर पुलिस महानिदेशक से लेकर पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसर शामिल हैं। डीजीपी के सहायक संजीव गुप्ता को अयोध्या परिक्षेत्र का आईजी बनाया गया है। वहीं दूर संचार लखनऊ में तैनात एडीजी सुजीत पाण्डेय को डीजीपी का जीएसओ के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा अयोध्या रेन्ज के आईजी ओंकार सिंह को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है, श्री सिंह इसी 28  फरवरी को सेवानिवृत्त होंगे। डीआईजी जेल मनोज तिवारी को आजमगढ़ रेन्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है,जबकि यहां पर तैनात विजय भूषण को तकनीकी सेवाएं लखनऊ में तैनात किया गया है। आशीष तिवारी एसएसपी एटा को एसपी जौनपुर तथा जौनपुर से दिनेश पाल सिंह को हटाकर डीआईजी रेलवे लखनऊ, अभिसूचना मुख्यालय के एसपी स्वामी नाथ को एसपी महोबा, कुंवर अनुपम सिंह को महोबा से 23 वीं पीएसी वाहिनी मुरादाबाद भेजा गया है। संतोष कुमार मिश्र को एसपी फतेहगढ़ से एसएसपी इटावा, अनिल कुमार मिश्रा को पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ से एसपी फतेहगढ़, अशोक कुमार त्रिपाठी को एसएसपी इटावा से एसएसपी बदायुं, अशोक कुमार एसएसपी बदायुं से एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली, वीरेन्द्र कुमार मिश्र को सेनानायक 6 वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से एसपी अम्बेडकरनगर, एसपी अम्बेडकरनगर शालिनी को एसपी यूपी-100 लखनऊ,माधव प्रसाद वर्मा को यूपी-100 से एसपी उन्नाव, हरीश कुमार को डीआईजी उन्नाव से डीआईजी पीटीएस गोरखपुर,कैलाश सिंह को पीटीएस गोरखपुर से एसपी फतेहपुर,राहुल राज को एसपी फतेहपुर से एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ,स्वामी प्रसाद को 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा से एसपी जालौन, डॉ. अरविन्द चर्तुवेदी को एसपी जालौन से एसपी गाजीपुर,स्वप्निल ममगैन को 44 वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से एसएसपी एटा,यशवीर सिंह को एसपी गाजीपुर से एसपी हापुड़,संकल्प शर्मा को एसपी हापुड़ से एसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ,पंकज कुमार को एसपी पीटीएस उन्नाव से एसपी बस्ती,दिलीप कुमार को डीआईजी बस्ती से डीआईजी पीटीएस सीतापुर भेजा गया है। इसके अलावा विशम्भर दयाल शुक्ला को डीआईजी ईओडब्लू के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार एसआईटी की जिम्मेदारी दी गई है। डीजीपी आफिस से संबद्घ घुले सुशील चन्द्रभान को एसआईटी कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad