लखनऊ। निगोहां स्थित टोल प्लाजा पर शुक्रवार रात गाड़ियों को ओवरटेक करने के चक्कर में रायबेरली के युवक ने कार सवार कांग्रेसियों पर फायरिंग की थी। निगोहां पुलिस ने आरोपित युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
निगोहां एसओ जगदीश पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की रात लखनऊ से मिजार्पुर के यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव इमरान खान व प्रदेश महासचिव सतीश मिश्रा मिजार्पुर अपनी कार से जा रहे थे। इमरान का आरोप है कि कार सवारों का काफिले में चल रही कार के लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग की जिससे वो लोग बाल-बाल बच गए और गोली शीशा तोड़ते हुए निकल गई थी। जिस पर जानलेवा हमले सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था। टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों से गाड़ी नम्बर के आधार पर आरोपी दीपक सिंह दीनशाह गदागंज थाना रायबेरली को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

No comments:
Post a Comment