लखनऊ। विवेकानंद कॉलेज व स्कूल ऑफ नर्सिंग लखनऊ के बीएससी (नर्सिंग) के 14 वें सत्र व जीएनएम के 28 वें सत्र के प्रथम वर्ष के शपथ समारोह के दौरान रविवार को बतौर शामिल मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल के सचिव स्वामी नित्यसुद्धानन्द महाराज ने नर्सिग में प्रशिक्षित नर्सों को पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराने के लिये विवेकानन्द नर्सिंग कालेज एवं नर्सिग स्कूल की सराहना की।
उन्होंने कहा कि नर्सिग सेवा किसी भी अस्पताल की रीढ़ की हड्डी होती है। नर्स न केवल नर्सिंग कौशल सीखती हैं, बल्कि रोगियों के दर्द को दूर करने की कोशिश करती हैं ताकि उनके कष्टों को कम किया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अस्पताल में एक नर्स के रूप में की थी, जहाँ वे पिछले 50 वर्षों से कार्य कर रहे हैं।
कॉलेज ऑफ नर्सिग कमाण्ड हास्पिटल सेन्ट्रल कमाण्ड लखनऊ की प्रधानाचार्या कर्नल एलिजाबेथ एम. वर्गीस ने कहा कि इस संस्थान से उत्र्तीण करने वाली छात्राएं भाग्यशाली हैं। संस्थान सदैव विद्यार्थीयों की पहली पसंद है।
जीएनएम की छात्राओ ने लिया त्याग व सेवा केलिए शपथ

संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद महाराज ने कहा कि आज 50 बीएससी (नर्सिंग) व 20 जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राएं त्याग और सेवा के लिए शपथ ले रही हैं उससे न केवल उनका ही जीवन चमकेगा बल्कि वे बहुतों के अधेंरे जीवन में आभा लाएंगी।
इसके उपरान्त कॉलेज की प्रधानाचार्या चॉदनी त्यागी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कॉलेज के छात्राओं के एकेडमिक व क्लीनिकल उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दीप प्रज्जवलन समारोह नव आगुन्तको को प्रेरणा प्रदान करेगा व शपथ उनकी सेवा में फ्लोरेंस नाइटेगेल के मूल्यों को प्रतिबिम्बत करेगा।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के अलंकृत छवि व फ्लोरेंस नाइटेगेल के चित्र के समक्ष शपथ लिया। साथ ही कॉलेज की मेधावी छात्राओं को मेडल, पुस्तकें व नगद धनराशि के रूप में पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी दिए गए।

No comments:
Post a Comment