गोरख और कालाबाजारी के धंधे में लिप्त हैं अंतर्जिला गिट्टी माफिया ,कई हुये चिन्हित
>> शराब तस्करी में जुड़ा 13 लोग गिरफ्तार ,हजारों लीटर शराब नष्ट किया गया
>> रानीतलाब, दुल्हिनबाजार, खिड़ी मोड़ ,बिक्रम, पालीगंज, सिगोढ़ी में एक साथ छापेमारी और वाहन चेकिंग
पटना ( अ सं ) । डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के आदेश और जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां के जारी गाइड लाइन एवं डीआईजी राजेश कुमार के ऑपरेशन नकेल, अभियान की शुरूआत का अभी 24 घंटे भी नहीं बीता था की पालीगंज अनुमंडल पुलिस के तेवर बदले -बदले नजर आएं । डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने अहले सुबह छापेमारी कर अंतर्जिला पत्थर माफियाओं के 13 ट्रक को पकड़ा हैं । सभी ट्रक पर बिना चालान के गिट्टी और ओवर लोडिंग था। यह ट्रक गया के रास्ते पटना और उत्तरी बिहार के अन्य जगहों पर जा रहा था। इसके पीछे एक बड़े गिरोह का नाम सामने आया हैं । बड़ा माफिया गया और पटना में बैठकर गोरख धंधा को संचालित कर रहें थे, इसमें कई दलाल वर्ग भी सक्रिय थे। डीएसपी मनोज कुमार पांडे के इस कार्रवाई के बाद पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया हैं ।माफिया के दलाल यह पता करने में जुटे हैं की पुलिस की आगे की क्या कार्रवाई होगी । डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया की जब्त सभी ट्रक में किसी की पास वैध्य कागजात नहीं था और सभी वाहनों पर ओवर लोडेड गिट्टी लदा था। परिवहन विभाग को सूचना कर दी गयी हैं ,आगे की कार्रवाई परिवहन विभाग करेगी । पुरी रैकेट के खात्मे तक पुलिस कार्रवाई करेगी ।
शराब तस्करी में 13 गिरफ्तार ,पुरे दिन चला वाहन चेकिंग
डीआईजी राजेश कुमार के रोड पर उतरने की खबर जिले में आग की तरह फैल गयी । अपने -अपने क्षेत्र के डीएसपी भी सड़क पर उतर गये और वाहनों की सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया । डीएसपी मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी भी हुई । इसमें शराब तस्करी से जुड़े 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं हजारों लीटर शराब को नष्ट किया गया हैं । वहीं कई घरों का कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी ।
No comments:
Post a Comment