गाजियाबाद 15 को होगी जीडीए की बोर्ड बैठक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 1 February 2019

गाजियाबाद 15 को होगी जीडीए की बोर्ड बैठक

गाजियाबाद। जीडीए की 152वीं बोर्ड और अवस्थापना निधि की बैठक इसबार 15 फरवरी को होगी। अवस्थापना निधि की बैठक में 150 करोड़ रुपये के प्रस्ताव रखे जाएंगे। जिसमें नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) का प्रस्ताव अहम रहेगा।जीडीए वीसी कंचन वर्मा ने बताया कि अवस्थापना निधि की बैठक में मुख्य रूप से लोनी के भनेड़ा खुर्द से डासना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे तक 15 किलोमीटर लंबी नॉर्दर्न पेरिफेरल सड़क के निर्माण का प्रस्ताव पर चर्चा होगी। जीडीए ने इसके लिए 2017 में 54 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर रखा है। इसके लिए मोरटामोरटीशमशेरपुरभनेड़ाअटोर नंगला की जमीन ली गई है। इसके बनने पर पूर्वी दिल्ली भी लोनी के रास्ते मेरठ रोड और एक्सप्रेस वे तक जुड़ जाएगा। जीडीए पहले चरण में लोनी से मेरठ रोड पर मननधाम के पास तक नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड का निर्माण करने की तैयारी कर रहा है। इतने हिस्से में निर्माण पर 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दूसरे चरण में डासना तक निर्माण किया जाएगा। राजनगर एक्सटेंशन स्थित एलिवेटेड रोड से मोरटीभोवापुरशाहपुर मोरटा होते हुए मेरठ रोड स्थित मननधाम के बीच बनने वाली 45 जोनल रोड का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शामिल किया जाएगा। इससे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए काम किया जाएगा। गालंद में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट तक सड़क बनाने के लिए 4.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। शहर के सौंदरीयकरण के लिए उद्यान के कार्य कराए जाने हैं। उनसे संबंधित 10 करोड़ रुपये के प्रस्ताव रखे जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad