विवेकानन्दजी की 157वीं जयन्ती: युवा सम्मेलन के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 3 February 2019

विवेकानन्दजी की 157वीं जयन्ती: युवा सम्मेलन के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

लखनऊ। स्वामी विवेकानन्दजी की 157वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में 8 दिनां तक चलने वाले उत्सव का समापन युवा सम्मेलन के साथ हुआ। दिनांक 27 जनवरी 2019 से रामकृष्ण मठ, लखनऊ में मनाया जा रहा उक्त कार्यक्रम तीन फरवरी को सम्पन्न हुआ। आज कार्यक्रम के समापन अवसर पर आज प्रातः8:30 बजे से 1 बजे के मध्य एक युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 500 युवाओं ने भाग लिया। निर्देशित ध्यान स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी महाराज के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। उद्बोधन गीत अलीक सरकार ने प्रस्तुत किया।”व्यक्तित्व विकास के लिए स्वामी विवेकानंद का संदेश” के विषय पर विचार व्यक्त करते हुए स्वामी निर्विकल्पानंद जी महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने व्यक्तित्व के विकास पर महत्वपूर्ण प्रकाश डालते हुए यह संदेश दिया कि प्रत्येक मनुष्य को अपने व्यक्तित्व का विकास उत्तरोत्तर करते रहना चाहिए। “युवाओं से स्वामी विवेकानंद का प्रत्याशा” पर युवाओं को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में स्वामी मुक्तिनाथानंद जी महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंदजी ने हमेशा युवा शक्तियों पर अपना विश्वास जताया है।स्वामी मुक्तिनाथानंद जी महाराज ने युवाओं का आवाहन किया कि वे विवेकानंदजी के बताए मार्ग पर चलते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करें, ताकि एक सफल व मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके।
संध्यारती के उपरान्त रामकृष्ण सेवा समिति, लखनऊ द्वारा लीलागीति ‘मूर्तमहेश्वर स्वामी विवेकानन्द’ पर एक संगीतमय चित्रण की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। तथा कार्यक्रम के समापन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad