लोक संगम: 18 राज्यों की 21 लोक कलाओं का प्रदर्शन  22, 23 एवं 24 को | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 4 February 2019

लोक संगम: 18 राज्यों की 21 लोक कलाओं का प्रदर्शन  22, 23 एवं 24 को

गोरखपुर 4 फरवरी।21 लोक कलाओं का प्रदर्शन आगामी 22, 23 एवं 24 फरवरी को शहर के कचहरी ग्राउण्ड में लोक संगम-2019 में किया जायेगा। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की देशज महोत्सव श्रंखला के अन्तर्गत लोक संगम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लोक कलाओं को मंच देने के साथ ही पुन: सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है।
लोक संगम के स्थानीय समन्वयक हरि प्रसाद सिंह ने कि 18 राज्यों में से 17 राज्यों के कलाकार अपने राज्य की एक-एक लोककला का प्रदर्शन करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के कलाकार अपने प्रदेश की चार लोककलाओं का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि लोक संगम के माध्यम से कलाकार न केवल  मनोरंजन करेंगे बल्कि वर्तमान समाज विशेषकर भावी पीढ़ी को भारत की विविध पारम्परिक लोककला शैलियों से परिचित करायेंगे। देश के 18 राज्यों की लोककलाओं का प्रदर्शन एक मंच पर तीन दिन में पहली गोरखपुर में किया जा रहा है।
इन राज्यों के कलाकार बिखेंगे लोक रंग
उत्तर प्रदेश्, सिक्कम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, तमिलनाडू, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, गुजराज, छत्तीसगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, त्रिपुरा
देशज महोत्सव श्रृंखला के अन्तर्गत गोरखपुर में होने वाले तीन दिवसीय लोक संगम-2019 का आयोजन किया जा रहा है। देश महोत्सव श्रंखला का आगाजा संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की ओर से 2013 में किया गया था। जिसके अन्तर्गत देश के लोक एवं जनजातीय संगीत, नृत्य और नाट्य के प्रचलित रूपों के कलाकारों को प्रोत्साहित करने और लोक कलाओं के विकास के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में हर साल सात देशज महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। अभी तक दिल्ली, पटना, हैदराबाद, जमशेदपुर, दरभंगा, आजमगढ़, इम्फाल, काकचिंग, असम, हरियाणा, कानुपर, हल्दवानी, लेह, कुल्लू, में देशज महोत्सव का आयोजन किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad