कैंसर को हरा चुके राज्यपाल राम नाईक ने कहा- इससे डरना नहीं लड़ना है | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 4 February 2019

कैंसर को हरा चुके राज्यपाल राम नाईक ने कहा- इससे डरना नहीं लड़ना है

लखनऊ: 04 फरवरी को पूरे विश्व में वर्ल्ड कैंसर डे के रुप में मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने ईटीवी से खास बातचीत में कैंसर के खिलाफ इंसान को हिम्मत से मुकाबला करने की नसीहत दी. 25 साल पहले कैंसर जैसे गंभीर रोग को मात दे चुके राज्यपाल राम नाईक ने बताया कि जब उन्होंने कैंसर के खिलाफ जंग छेड़ रखी थी तो उन्हें मजबूत इच्छाशक्ति, परिवार के सहयोग और विज्ञान के दम पर इस रोग पर विजय मिली.

राज्यपाल कहते हैं कि सबसे पहले कैंसर के डर को मन से भगाना चाहिए फिर नियमित रुप से उच्चस्तरीय इलाज की जरुरत होती है, जिसमें पैसों की भी आवश्यकता होती है. आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोषों से भी जरुरतमंदों को सहायता दी जाती है. इसके साथ ही कई सामाजिक संस्थाएं हैं जो कैंसर पीड़ित लोगों के इलाज में हर संभव मदत करती है.

अटल बिहारी ने राज्यपाल को दी प्रेरणा
अपनी बीमारियों के दिनों की याद करते हुए राज्यपाल कहते हैं कि जब कैंसर पर विजय पाकर वह फिर से उठ खड़े हुए तो 25 सिंतबर 1994 को मुंबई कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी खुद आएं और हजारों लोगों की मौजूदगी में उन्होंने स्वर्ग के द्वार से लौटकर आने की बात कही. अटल बिहारी ने राज्यपाल को समाज व देश के लिए कुछ विशेष करने की प्रेरणा दी. अपने इस जीवन को ईश्वर द्वारा दिये गए बोनस के रुप मे देखते हुए राज्यपाल राम नाईक ने सार्वजनिक हित में ही आगे की जिंदगी गुजारने का प्रण किया.

कैंसर को मात देने वाले शख्स की बेटी कैंसर रिसर्च साइंटिस्ट
दो बेटियों के पिता राज्यपाल राम नाईक कहते हैं कि उनकी बड़ी बेटी डॉ निशीगंधा ने कैंसर के रीसर्च वर्क में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है. उन दिनों राष्ट्रपति द्वारा यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी मिला था. बीमारी के दिनों में बेटी के फ्रांस में रहने के बावजूद वहीं से उनके इलाज में निगरानी रखने की बात कही. इलाज के दौरान परिवार के सपोर्ट व पॉजिटिव अप्रोच को बेहद अहम बताते हुए राज्यपाल कहते हैं कि इसी का नतीजा है कि वह इर रोग को पटखनी देने में कामयाब रहें.

चरैवेति के बारे में राज्यपाल कहते हैं कि इसका अर्थ है चलते रहो, चलते रहो. 3 से 4 हजार साल पुराने संस्कृत के ग्रंथ का उल्लेख करते हुए राज्यपाल कहते हैं कि 2 श्लोकों के भावार्थ के अनुसार देवराज इंद्र एक राजा को कहते हैं कि जो बैठा है उसका भाग्य बैठ जाता है जो सो रहा है उसका भाग्य सो जाता है जो खड़ा हो जाता है उसका भाग्य भी खड़ा रहता है, पर जो चलता रहता है उसी का भाग्य चलता है इसीलिए हमेशा चलते रहो और चलते रहो.

हाऊ इस द जोश?
राज्यपाल राम नाईक ने बताया कि अब तक तो उन्होंने इस फिल्म को देखा नहीं है, पर काफी कुछ सुना है और जैसा पता चला है कि सेना का देश के प्रति जुनून और कर्तव्य निष्ठा की बदौलत विषम परिस्थितियों में लड़ना ही देश प्रेम का परिचायक है. भले ही उन्होंने इस फिल्म को नहीं देखा है, पर उनके अंदर देशप्रेम का जोश भरपूर है. राज्यपाल ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें ‘उरी’ फिल्म देखने का आमंत्रण भी मिला है और संभवतः वो 04 तारीख को इस फिल्म को देखेंगे.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad