नकली नोट का कारोबार से जुड़े 2 गिरफ्तार, 3 लाख से उपर के जाली नोट, प्रिन्टर बरामद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 14 February 2019

नकली नोट का कारोबार से जुड़े 2 गिरफ्तार, 3 लाख से उपर के जाली नोट, प्रिन्टर बरामद

आजमगढ़:  जिले के सरायमीर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर नकली नोट के कारोबार से जुड़े 2 लोगो को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से 3 लाख से उपर के जाली नोट, प्रिन्टर और मोबाइल बरामद किया है। बतादे कि सरायमीर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र के नंदाव बाजार स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग की दूकान पर जाली नोट छापा जा रहा है। सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सरायमीर मय हमराह व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुचकर नैय्यर आलम उर्फ लड्डू पुत्र शाहआलम, निवासी.नन्दाँव बाजार, थाना. सरायमीर, आजमगढ़ व रविन्द्र मौर्या पुत्र हरिलाल मौर्या, निवासी. निकामुद्दीनपुर, थाना.निजामबाद, आजमगढ़ को गिरफ्तार किया, जिनके पास से तीन लाख तैतालीस हजार रुपये की जाली नोट व बनाने का उपकरण, प्रिन्टर बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना.सरायमीर पर मु0अ0सं0.23/19 धारा 489 डी भादवि, पंजीकृत किया गया ।पुलिस ने  2 हजार रूपये के 145 नोट और 100 रूपये के 530 जाली नोट बरामद किया।
   वही एसपी ग्रामीण ने बताया कि ये दोनो स्कैनर के सहारे नोटो को छापते थे और आजमगढ़ सहित आस-पास के जिलो में भी इन नोटो को सप्लाई किया करते थे। पकड़े गये आरोपियो ने बताया कि नोट को छापने का धंधा वे पिछले तीन महिनो से कर रहे थे लेकिन इसे बाजार में चलाया नहीं गया था। फिलहाल पुलिस ने इन दोनो को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad