बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले दो केन्द्र व्यवस्थापक समेत 20 दबोचे गये | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 16 February 2019

बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले दो केन्द्र व्यवस्थापक समेत 20 दबोचे गये

  • एसटीएफ ने जनपद बलिया व गाजीपुर से आरोपितों को दबोचा 
  • दोनों कालेजों के प्रबंधक समेत तीन भाग निकले 
लखनऊ।  एसटीएफ ने बोर्ड परीक्षा में  सामुहिक नकल कराने वाले प्रधानाचार्य समेत पांच लोगों को जनपद बलिया के थाना गढ़वार अंतर्गत मो. मुनीर मुस्लिम इण्टर कालेज से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपित परीक्षा केंद्र के बाहर एकान्त में साल्वरों के माध्यम से हाईस्कूल गणित विषय के प्रश्न-पत्र  हल करवा रहे थे। इनके कब्जे से एक मोबाइल,  दो हाई स्कूल की लिखित उत्तर पुस्तिका गणित, दो  प्रश्न पत्र, एक बाइक बरामद हुई है।
एसटीएफ एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में 7 फरवरी से बोर्ड परीक्षा संचालित है। नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए एसटीएफ टीम को लगाया गया है। इसी दौरान मुखबिर  से पता चला कि जनपद बलिया में हाईस्कूल परीक्षा की गाणित विषय में एक परीक्षा केन्द्र पर रूपया लेकर नकल करायी जा रही है। इस सूचना पर टीम ने मुखबिर के बताये गये स्थान बलिया थाना गढ़वार के अन्तर्गत मो. मुनीर मुस्लिम इण्टर कालेज पहुंची,जहां से छापेमारी के दौरान नकल करा रहे प्रधानाचार्य समेत पांच लोगों को गिरफ््तार कर लिया। आरोपितों ने अपना नाम व पता  दिग्विजय यादव पुत्र राम यश यादव निवासी ग्राम मेवली थाना पकड़ी जनपद बलिया, राज विजय यादव पुत्र राम यश यादव निवासी ग्राम मेवली थाना पकड़ी जनपद बलिया,अबु बकर सहीह पुत्र अहमद सहील आलम उर्फ बाबी अहमद निवासी ग्राम हथौड़ी, थाना गड़वार जनपद बलिया, मो.  आतिफ पुत्र शोएब आलम निवासी  थाना नूनहरा जनपद गाजीपुर व अंजनी कुमार पुत्र गोविन्द राम निवासी बदनपुरा थाना गढ़वार जनपद बलिया बताया है। एसटीएफ की टीम ने स्थानीय थाने पर आरोपितों को दखिज कर दिया है,जहां उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 प्रबंधक नकल कराने का लेता है ठेका 
पूछताछ पर आरोपितों ने बताया कि स्कूल के प्रबन्धक अहमद सहील आलम  नकल कराने का ठेका लेते हंै।
 जिसके लिए परिक्षाथियों की कापियां विद्यालय प्रंबंधन अपने साल्वरों  के माध्यम से लिखवाकर जमा करा दिया जाता है। इसके एवज में  प्रत्येक परीक्षार्थी से 30 हजार व अन्य माध्यमों से नकल कराने के में  25 हजार रुपए वसूल किये जाते हैं। आरोपितों ने बताया कि नकल कराने के लिए स्कूल प्रबन्धक अहमद साहिल आलम ने अपने पुत्र अबु बकर एवं रिश्तेदार आसिफ के नाम फार्म  में भरते समय कुमारी शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे लड़कियों के नाम पर इन्हें स्वकेन्द्र मिल गया और वो नकल कराने की व्यवस्था में मदद करते हैं।
 गाजीपुर से प्रधानाचार्य समेत 15 साल्वर गिरफ्तार
एसएटीएफ ने  हाई-स्कूल के गणित विषय में सामूहिक नकल कराने वाले प्रधानाचार्य समेत  15 सदस्यों को आदर्श किसान इण्टर कॉलेज दाऊदपुर (मडिहा) के पास सहायक अध्यापक शैलेन्द्र यादव के घर थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर से  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपितों ने अपना नाम  पंकज यादव पुत्र सुरेश यादव (प्रधानाध्यपक आदर्श किसान इण्टर कॉलेज दाऊदपुर मडिहा, थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, दिलीप यादव, चन्दन पासवान , राजकुमार , सचिन यादव, प्रद्युम्न चौहान , सौरभ कुमार,धन्नजय कुमार ,मोहन प्रजापति , रामकृपाल कश्यप, आकाश चौहान,आकाश यादव,राहुल,अभय यादव व  शुभम गुप्ता निवासीगण जनपद गाजीपुर बताया है।  जबकि   प्रधानाचार्य सुरेश यादव,  अध्यापक शैलेन्द्र यादव  मौके से भाग निकले।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad