फिल्म प्रोडक्शन की फर्जी कंपनियों के माध्यम से करोड़ों की ठगी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 16 February 2019

फिल्म प्रोडक्शन की फर्जी कंपनियों के माध्यम से करोड़ों की ठगी

  • एसटीएफ ने गोमतीनगर से पांच आरोपितों को दबोचा 
  • दो लग्जरी कार समेत नकदी व कूटरचित दस्तावेज बरामद  
लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फिल्म प्रोडक्शन हाऊस , बैंकिग, टेक्सटाइल्स, मीडिया हाऊस एवं रियल स्टेट की फर्जी कम्पनियां के माध्यम से करोड़ों की ठगी करने वाले सरगना समेत पांच लोगों को गोमतीनगर से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 8 मोबाइल,6 एटीएम कार्ड,पांच चेक बुक, एक लैपटाप, कम्पनियों सम्बन्धित फर्जी प्रपत्र,चार पहिया वाहन यूपी 32 जेवी 0055 सफारी एंव यूपी 41वी 0002 आडी व 94 हजार रूपये की नकदी बरामद हुई है। आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उनके साथियों की तलाश की जा रही है।
एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि  फिल्म प्रोडक्शन हाऊस समेत अन्य फर्जी कम्पनियां बनाकर मल्टीलेवल मार्केटिंग के माध्यम से जनता से करोड़ों रुपए की ठगी की जा रही है। इस संबंध में मुखबिर से सूचना मिली कि नीलिमा बिजनेस एण्ड कापोर्रेट प्रा. लि.एवं ग्रोवेल ट्र ेडिंग हाऊस प्रा. लि., जो बैंकिग, टेक्सटाइल्स, मीडिया हाऊस एव रियल स्टेट आदि फर्जी  कम्पनियां बनाकर मल्टीलेवल मार्केटिंग के माध्यम से जनता से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुकी है। इसके डायरेक्टर, प्रमोटर व एकाउंटेट आज गोमती नगर लखनऊ में मिलने वाले हैं।  इस संबंध में विभूतिखण्ड व गोमतीनगर में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है। इस सूचना पर मुख्यालय स्थित टीम उक्त स्थान पर पहुंची। इसी दौरान शनिवार दोपहर करीब 2:50 बजे एक सफारी और एक आडी कार सवार  पिकप भवन ओवरब्रिज के नीचे पहुंची।  टीम ने घेराबंदी करते हुए पूछताछ का प्रयास किया तो वह भागने का प्रयास करने लगे,जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। आरोपितों ने अपना नाम व पता  अवनीश पाण्डेय उर्फ राहुल पाण्डेय पुत्र मनराज पाण्डेय निवासी तेजापुर लोहरा थाना अतरौलिया जिला आजमगढ ( डायरेक्टर ग्रोवेल ट्रेडिंग हाऊस प्रा.लि.), सुधांशु श्रीवास्तव उर्फ प्रिंश पुत्र सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव निवासी केन्द्रीय विद्यालय रोड थाना कोतवाली जनपद आजमगढ (डायरेक्टर नीलिमा बिजनेस एण्डकापोर्रेट प्रा.लि.), प्रदीप शर्मा पुत्र सत्यवान शर्मा  निवासी बिहोली थाना समालखा जिला पानीपतहरियाणा (प्रमोटर नीलिमा बिजनेश एण्ड कार्पाेरेट प्रा.लि. एवं ग्रोवेल ट्रेडिंग हाऊस प्रा.लि.),अहमद मियां  उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद मिया निवासी लालरोड थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत (सेल्स मैनेजर नीलिमा बिजनेस एण्ड कापोर्रेट प्रा.लि.) व मो. साहिल पुत्र शमशाद अली निवासी जीडीकालोनी मयूर बिहार फेज 3 थानागाजीपुर दिल्ली 96 (एकाउंटेंट नीलिमा बिजनेस एण्ड कॉरपोरेट प्रा.लि. एवं ग्रोवेल ट्रेडिग हाऊस प्रा.लि. ) बताया है। एसटीएफ की टीम ने स्थानीय कोतवाली गोमतीनगर में दाखिल कर दिया है,जहां पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आठ वर्षो में करोड़ों ठग चुके हैं आरोपित
पकड़े गये आरोपित प्रदीप शर्मा ने बताया कि हम लोग करीब पिछले 8 वर्षों से दिल्ली, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में एक संगठित गिरोह बनाकर फिल्म प्रोडक्शन हाऊस, बैंकिग, टेक्सटाइल्स, मीडिया हाऊस एव रियल स्टेट आदि फर्जी  कम्पनियां बनाकर मल्टीलेवल मार्केटिंग के माध्यम से जनता से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। ेहम लोगों ने पूर्व में ब्लूफोक्श प्रोडक्शन हाऊस बनायी गयी, जिसके डायरेक्टर मन्नू प्रशांत विग थे, जो 2015 मे फिल्म सिटी नोएडा में बनायी गयी थी, जिसका टर्न ओवर लगभग 125 करोड़ रूपया था, जो बंद हो चुकी है।  फ्राड करने के आरोप में डायरेक्टर मन्नू प्रशांत विग अब जेल जा चुका हैं।  इसके बाद 2016 में एम्परर कम्पनी बनायी गयी, जो भोजपुरी फिल्म बनाने के नाम पर मल्टीलेवल मार्केटिंग के माध्यम से जनता से लगभग 90 करोड़ की ठगी कर चुकी है। जिसमें डायरेक्टर अनारा गुप्ता (हीरोइन भोजपुरी फिल्म) व अपिता माली (हीरोइन भोजपुरी फिल्म) थी। इसके बाद 2018 में ग्रोवेल ट्रेडिंग हाऊस प्रा.लि. नीलिमा बिजनेश एण्ड कापोर्रेट प्रा. लि.बनायी। इन कम्पनियों द्वारा भी लगभग 6 करोड़ की ठगी की गयी। आरोपित सुधांशु श्रीवास्तव उर्फ प्रिंस ने बाताया कि 2015 से अब तक नीलिमा बिजनेस एण्ड कापोर्रेट प्रा.लि. नीलिमा निधी लि.नीलिमा एडवर्टाइजिंग एण्ड मीडिया प्रा.लि., ओंब्रे टेक्सटाइल काम्पनी आदि बनायी है। जिनसे जनता से करोड़ों रूपये की ठगी की जा चुकी है। कम्पनियों के रियल स्टेट प्रापर्टी के बारे में पूछताछ में पता चला कि कम्पनी के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री या एग्रीमेंट नही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad