हरदोई- वेलडन नरेंद्र राठौर ! साहसिक और दिलेरी कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने किया सम्मानित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 16 February 2019

हरदोई- वेलडन नरेंद्र राठौर ! साहसिक और दिलेरी कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने किया सम्मानित

जांबाज एंबुलेंस के एएमटी ने कुएं में गिरे युवक को जान बचाने का किया प्रयास

हरदोई- एक ऐसा दिलेर, जांबाज युवा सरकारी कर्मचारी नरेंद्र राठौर ! जिस काम को करने के लिए सारी रेस्क्यू टीम प्रयास करती रही किंतु भय की वजह से कोई करने के लिए तैयार नहीं हुआ,आधी अधूरी व्यवस्था के साथ पहुंची रेस्क्यू टीम पुलिस और फायर बिग्रेड भी कुएं में गिरे व्यक्ति को नहीं सकी, तभी जिला महिला चिकित्सालय में एएमटी एंबुलेंस मैकेनिक टेक्निशियन के पद पर कार्यरत, सूचना पर एंबुलेंस लिए पहुंचे नरेंद्र राठौर ने सबको दरकिनार करते हुए 35 फीट गहरे कुएं में उतर कर युवक को ऊपर ले आए किंतु समय अधिक हो जाने के कारण वह बचा नहीं सके, फिर भी नरेंद्र राठौर की दिलेरी ने यह सबको एहसास दिला दिया कि हिम्मत और जज्बा हो तो किसी भी परेशानी से लड़ा जा सकता है। इसी दिलेरी से खुश होकर हरदोई पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने नरेंद्र कुमार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है।मालूम हो कि मोहल्ला आलू थोक दक्षिणी निवासी विवेक दीक्षित(38) पुत्र रामपाल दीक्षित अपने घर के नजदीक मौजूद कुएं में गिर गए। इस घटना की जानकारी अन्य लोगों को हुई तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। किंतु आधी अधूरी व्यवस्था के साथ पहुंची रेस्क्यू टीम कई घंटे तक कड़ी मशक्कत करती रही किंतु सारा प्रयास असफल रहा क्योंकि कुएं के अंदर गैस होने के भय से 35 फीट गहरे कुएं में जाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ।उस समय एंबुलेंस लेकर पहुंचे नरेंद्र राठौर ने बिना देरी किए अपनी जान की परवाह न करते हुए युवक को बचाने कुँए में उतर गए और नीचे जाकर रस्सी बांधी और युवक को खींचा गया लेकिन काफी देर होने की वजह से युवक की मौत हो चुकी थी। नरेंद्र ने तो अपना काम कर दिया था किंतु दैवयोग से अधिक समय हो जाने के कारण युवक का शरीर ठंडा पड़ चुका था। नरेंद्र के इस कारनामे को पुलिस अधीक्षक और मोहल्ले के सभी व्यक्तियों ने सराहा। आज पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने नरेंद्र राठौर के इस कारनामे से प्रभावित होकर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है जो समाज के ऐसे जांबाज कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का द्योतक है।नरेंद्र कुमार राठौर पुत्र श्री हरि शंकर राठौर निवासी ग्राम कांधी, तहसील सिकंदरा, थाना सिकंदरा, जिला कानपुर देहात अकबरपुर के रहने वाले हैं। वे यहां जिला महिला चिकित्सालय में एंबुलेंस मैकेनिकल टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। उनके इस जांबाज दिलेरी काम के लिए लोगों ने तहे दिल से प्रशंसा की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad