हरदोई -इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओ के नकल विहीन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बनाये गये अभेद्य प्रशासनिक चक्रव्यूह के डर से शनिवार को गणित के पेपर मे नगर के तीन परीक्षा केन्द्रो के 65 विद्यार्थियों ने किनारा कर लिया जानकारी के अनुसार, शनिवार को प्रथम पाली में सम्पन्न हुए गणित की परीक्षा मे नगर स्थित सेठ बाबू राम भारतीय इंटर कालेज ,पब्लिक शिक्षा निकेतन एवं पंत इंटर कालेज, इन तीनो परीक्षा केन्द्रो पर कुल मिलाकर 837 परीक्षार्थियो को गणित एक व प्रारंभिक गणित की परीक्षा प्रथम पाली में देनी थी जिसमें से अपने नकल के मंसूबों को पूरा न होते देख तीनो केन्द्रो से मिलाकर 65 परीक्षार्थियो ने हिम्मत हारते हुए किनारा कर लिया।

No comments:
Post a Comment