यूपी बोर्ड : छह लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 252 पकड़े गये नकलची | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 22 February 2019

यूपी बोर्ड : छह लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 252 पकड़े गये नकलची

लखनऊ। एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की गत सात फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा में अब तक 6,03,812 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। जबकि अलग-अलग जिलों में 252 लोगों  को नकल करते हुए पकड़ा गया।
बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सम्पादित हुई हाईस्कूल में 5372 और इंटरमीड़एिट की परीक्षा में 7232 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं हाईस्कूल और इंटरमीड़एिट की सम्पादित परीक्षाओं में अब तक 252 परिक्षार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। शुक्रवार को सम्पादित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 18 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये। हाईस्कूल में 13 छात्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा में पांच छात्रों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। परीक्षा के दौरान अब तक प्रदेश में विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक, केन्द्र व्यवस्थापक और प्रबंधक के खिलाफ 39 मुकदमा दर्ज करायी गयी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad