पत्थर को तोड़ कर रास्ता निकालने का काम किया है मेरा नाम विश्व हिंदू परिषद की वजह से नही बना कैंसर का इलाज करके बना ,आज के 21 साल पहले घर परिवार विजनेस सब कुछ छोड़कर देश दुनिया की सेवा करने के लिये निकल कर त्याग करने का काम किया है उक्त बाते हिन्दू वादी फायर ब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने जनपद के लोहरामऊ स्थिति हरिहरपुर गांव में राष्ट्रीय किसान परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्रिका वर्मा के आवास पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि अपने जीवन काल के बारे में बताया कि मै गुजरात का रहने वाला एक किसान परिवार से था उन्होंने आगे बताया कि मै एक कैंसर का डॉक्टर था मेने कैसर के डॉक्टर बनने के बाद किसी के पास पैसे हो या न हो तब पर भी हम उसका इलाज करते थे तब के जमाने मे हमारा हॉस्पिटल अच्छा चलता था लेकिन मैंने सब कुछ का प्रतियाग कर 21 साल पहले छोड़कर देश और दुनिया के लिये कुछ करने के लिये निकल पड़ा और इस नेता बनने के पीछे बहुत बड़ा त्याग है उन्होंने आगे किसानों के बारे में बताते हुय कहा कि किसान खत्म हो जाएगा सरकार की दो नीतियां है पहले नीति सड़क , बिजली दूसरा नीति बेरषिक नीति उन्होंने कहा कि सरकार जो किसानों की जमीन लेकर सड़क का निर्माण करवा रही है वह वर्ड बैंक से रुपये लेकर बनवाती है जिसके पीछे वल्र्ड बैंक सरकार सेसमझौता करती है कि जो किसान 80 प्रतिशत है वह 20 प्रतिशत हो जाये जिससे हमारे फेक्ट्रियो को मजदूर मिल जाये सरकार जो नीति बना रही है किसानों के विरुद्ध बना रही है जिससे किसान गांव छोड़कर भग जाये उन्होंने किसानों को समझाते हुए कहा कि देश के आजादी के बाद किसान की जनसंख्या पांच गुनी हो गई है पहले किसान के पास 44 रुपये आता था आज किसान के पास 4 रुपये आ रहा है उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस की सरकार आये चाहे जो भी सरकार आये सभी सरकारे किसान को खत्म करने का काम करेगी अंतरराष्ट्रीय नीति किसानों को खत्म कर देगी किसान आंदोलन करता है तो उसे थोड़ा सा टुकड़ा दे दिया जाता है अगर नीति में परिवर्तन नही हुआ तो गांव खत्म हो जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि हमने किसान हित के लिये चार मुद्दे बनाये है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में 52000 किसानों ने आत्म हत्त्या किया है किसानों के कर्ज व आत्म हत्त्या का जिम्मेदार सरकार है उन्होंने कहा कि अब फसल हमारी दाम हमारा , जमीन हमारी ,दाम हमारा यही चलेगा यही चलेगा किसान को अपनी फसल का दाम मिले सीटू कानून लागू हो संसद में किसानों के इस मुद्दे पर कानून बने ,गाय बछड़ो के लिए गोशाला बने ,हिरन सुअर से खेत के बचाव के लिये का पैसा किसानों को दिया जाय नही तो किसानों को गोली मारने का आदेश सुवर व हिरन के लिये दिया जाए जिससे किसानों की फसलों को हो रहा नुकसान रुक सके उन्होंने आगे कहा कि किसान फसल बीमा योजना प्राइवेट कंपनी से न करा कर सरकारी कम्पनी से कराया जाय जिससे किसानों के ओलावर्ष्टि जैसे फसलों के नुकसान का सही मुवावजा मिल सके उन्होंने आगे कहा कि देश मे 14 करोड़ किसान में से 12 करोड़ किसान के पास 2 एकड़ जमीन से कम है जिससे काम चलने वाला नही है जिसके लिये किसान के बेटे को व्यापारी बनायाजाय जिसके लिये सरकार छोटे छोटे उद्दोग लगाने के लिये रुपये दे जिससे किसान के परिवार की जीविका चल सके ।
Post Top Ad
Friday, 22 February 2019
पढिये सरकार को किसान विरोधी क्यू बताये तोगड़िया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment