सुनिये तोगड़िया ने क्यू कहा मोदी ने पाकिस्तान के सामने घुटने टेक दिए | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 22 February 2019

सुनिये तोगड़िया ने क्यू कहा मोदी ने पाकिस्तान के सामने घुटने टेक दिए

राजीव श्रीवास्तव

सुल्तानपुर—- राष्ट्रीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष फायर ब्रांड हिन्दू वादी नेता प्रवीण तोगड़िया जनपद के लोहरामऊ स्थित हरिहरपुर गांव में पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रिका वर्मा के यहां किसानों को सरकार विरोधी नीतियों के तहत एक सभा की जिसमे पत्रकारों के सवालों के जबाब मेंउन्होंने कहा कि मोदी जी ने किसानों के हित में कोई काम नहीं किया है वह तो अफगानिस्तान को 22 हजार करोड़ रुपए दे दिए हैं अगर 50लाख किसानों को 22 हजारकरोड़ रुपए देते तो किसानों का कर्ज माफ हो गया होता पता नही मोदी जी किसान से प्यार करते हैं कि अफगानिस्तान से
पुलवामा हमले पर फायर ब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि सरकार को पाकिस्तान का नामो निशान मिटा देना चाहिए ,भारत से जाने वाला पानी पाकिस्तान को नहीं किसानों को देना चाहिए धारा 370 हटा देना चाहिए, सेना पर पत्थर मारने वालों पर बम मारने का आदेश सेना को देना चाहिए मोदी जी में हिम्मत है तो करके दिखाएं नहीं तो सत्ता छोड़कर गुजरात चले जाएं
राष्ट्रीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया सवालों के जवाब में कहा कि किसान परिषद किसानों का साथ देगा प्रवीण भाई तोगड़िया का साथ देगा हिंदुस्तान निर्माण दल का राजनीतिक पक्ष बनाया है जो चुनाव लड़ेगा और किसानों के हर मुद्दे को साथ लेकर हमेशा लड़ता रहेगा
इसी क्रम में प्रवीण भाई प्रवीण तोगड़िया ने सवालों के जवाब देते हुए कहां की पंचायत से लेकर भाजपा के संसद तक है, लेकिन राम को मोदी जी ने छोड़ दिया ,जवानों को सरहद पर मरने के लिए छोड़ दिया ,किसानों को कर्ज में डुबो कर छोड़ दिया महिलाओं को असुरक्षित छोड़ दिया, उन्होंने कहा कि जब राम को छोड़ दिया तो 370 क्या करेंगे उन्होंने पाकिस्तान को घुटने पर लाने के लिए कहा था लेकिन खुद घुटने टेक दिए
विश्व हिंदू परिषद छोड़ने की बात पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि उनसे हमारा चार साल से झगड़ा यही था कि राम मंदिर बनाओ, किसानों को स्वामीनाथ आयोग सी 2 से डेढ़ गुना दाम दो ,सेना पर पत्थर मारने वालों को सेना को बम मारने का आदेश दो,लेकिन नही किया अगर मोदी में हिम्मत है तो करके दिखाए नही तो सत्ता छोड़कर गुजरात चले जाएं ।
राष्ट्रीय किसान परिषद किसानों को देश में कैसे करेगा जागरूक इस सवाल पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि किसान परिषद ऐसे गांव में जनसभा करेगी अगर जनसभा में 100 किसानों को जागरूक करेगा वही किसान 100 गांव में जाकर के किसानों को जागरूक करेंगे तो किसान परिषद अपने आप खड़ा हो जाएगा

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad