एयरपोर्ट पर 30 लाख का सोना पकड़ा गया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 18 February 2019

एयरपोर्ट पर 30 लाख का सोना पकड़ा गया

लखनऊ। विदेश से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छुपे राजधानी लाए जा रहे सोने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार देर शाम से रात तक ऐसे ही बिना सीमा शुल्क चुका कर विदेश से लाखों रुपए कीमत का चोरी छुपे सोना ला रहे दो विमान यात्री राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों के हत्थे चढ़ गए। कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को अपने कब्जे में लेकर एक यात्री को गिरफ्तार भी कर लिया है।
कस्टम विभाग की उपायुक्त निहारिका लाखा के मुताबिक मस्कट से शाम करीब 8 बजे राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने वाली ओमान एयरलाइंस की फ्लाइट (डब्ल्यू वाई – 263) से रविवार को पहुंचे एक यात्री को जांच-पड़ताल के दौरान अमौसी एयरपोर्ट पर धर दबोचा गया। तलाशी लेने पर उसके पास 2425530 रुपये कीमत का 699 ग्राम विदेशी सोना बरामद हुआ। वह इस सोने को एक इलेक्ट्रिक हॉट प्लेट इंडक्शन चूल्हे के अंदर रेडियम से पॉलिश किए हुए रिंग के रूप में छुपा कर लाया था। पूछताछ में यात्री ने अपना नाम देवरिया जिले का रहने वाला पिंटू पाल बताया है। फि लहाल कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोना जब्त करते हुए तस्कर पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। उधर रविवार रात ही करीब 12 बजे बैंकॉक से अमौसी एयरपोर्ट पहुंची थाई स्माइल एयरलाइंस की फ्लाइट (डब्ल्यूई 333) से एक यात्री विदेशी सोने के साथ पकड़ा गया। वह भी बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छुपे 622862 रुपए कीमत का 179.500 ग्राम सोना अपने पैरों में पहने सैंडल में लगे छह हुक के रूप में लेकर यहां पहुंचा था। पूछताछ में यात्री ने अपना नाम टीटागढ़ नॉर्थ 24 परगना निवासी रबी पाल बताया है। फि लहाल रबी पाल के पास से बरामद सोना कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad