प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी में: 3382 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 18 February 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी में: 3382 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी पहुंच करीब चार घंटे रह कर चार स्थानों का दौरा करेंगे। इस दौरान 3382 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था का सघन पूर्वाभ्यास किया गया।

प्रधानमंत्री सबसे पहले डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद रविदास मंदिर में मत्था टेकने सीरगोवर्धनपुर भी जाएंगे। यहां ट्रस्टियों से बातचीत कर हालचाल लेंगे। रविदास जयंती के मौके पर मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करने पंडाल में भी जाएंगे। यहां ट्रस्ट की ओर से पीएम का सम्मानित किया जाएगा। रोहनिया के पास औढ़े गांव में पीएम विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पीएम केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के एक-एक लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी देंगे।

इन योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
इसमें 3167 करोड़ रुपये से डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन, होमी भाभा कैंसर संस्थान, बीएचयू में कैंसर सेंटर, गोईठहां एसटीपी, डब्ल्यूटीपी सहित करीब 39 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा सीरगोवर्धन स्थित रविदास जन्मस्थली पर सुंदरीकरण का कार्य, प्रसाद योजना से वाराणसी का पर्यटन विकास व कज्जाकपुरा में आरओबी सहित करीब 214 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

अतिरिक्त सतर्कता
कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी की आतंकी घटना के बाद पीएम की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इस दृष्टि से उनके पिछले दौरों की तुलना में इस बार सुरक्षा के मानक कड़े किए गए हैं। इसका संकेत सोमवार को पुलिस लाइन में एडीजी सुरक्षा विजय कुमार की ब्रीफिंग के दौरान मिला। एडीजी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई रियायत न बरती जाए। संगठन हों या पदाधिकारी, सबकी सघन जांच हो। सुरक्षा मानकों के अनुपालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपीजी के निर्देशन में एडीजी सुरक्षा विजय कुमार सुरक्षा प्रबंधों की कमान दी गई है। सोमवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का ग्रैंड रिहर्सल हुआ। उधर, बाबतपुर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। विमान यात्रियों की सघन जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad